*सड़क के गड्ढे में अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई कार*
*दानगंज संवादाता* *ओंकार*
राष्ट्रीय राजमार्ग 233 अंतर्गत वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर दानगंज बाजार में सड़क पर हुए भारी भरकम गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटनाओं का क्रम जारी है। रोज कोई ना कोई वाहन सवार उक्त गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहा है। इस क्रम में बुधवार को भदोही जनपद के खमरिया से गोरखपुर जा रहे विजय कुमार अपने हुंडई वेन्यू कार सड़क पर गड्ढे में अनियंत्रित होकर उनकी कर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह कर सवारों को कर से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी दानगंज आदित्य सेन सिंह मौके पर पहुंचे तथा घायलों को प्राथमिक उपचार कराया। स्थानीय ग्रामीण जितेंद्र कुमार सिंह, वैभव बरनवाल, पवन श्रीवास्तव, शरद बरनवाल, आशीष सेठ, लल्लन चौरसिया, मंडल कुमार, शिवकुमार जायसवाल, दिनेश सिंह, पिंटू, मल्लू खान, सोनू गुप्ता, पन्नालाल विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार, शुभम बरनवाल, विमल बरनवाल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क पर हुए गड्ढे को लेकर कई बार संबंधित एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से अवगत कराया गया लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं की गई। चौकी प्रभारी दानगंज आदित्य सेन सिंह ने बताया कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पहले भी अवगत कराया था तथा पुनः फोन से अवगत कराया है और लिखित रूप से उनको उक्त खराब सड़क की वजह से ला एंड ऑर्डर में समस्या उत्पन्न होने संबंधित लेटर भी मुहैया कराया गया है।