पेयजल की समस्या को लेकर मेयर ने नगर आयुक्त को ठहराया जिम्मेवार

रमन किशोर चौबे जिला संवाददाता दैनिक समाज जागरण

रोहतास जिला मुख्यालय स्थित सासाराम में पेयजल की समस्या को लेकर मेयर ने नगर आयुक्त येतेंद्र पाल को दोषी ठहराया है। मेयर काजल कुमारी ने बताया कि नगर निगम सासाराम क्षेत्र में पेयजल,रौशनी तथा साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को नगर आयुक्त ने लूटेरे गैंग के हवाले कर दिया है। जिससे नगर निगम सासाराम के आम जनता की कमाई नगर आयुक्त के सांठ-गांठ से लूटेरे गैंग लूटने में मशगूल हैं। मेयर ने बताया कि गर्मी में पानी की समस्या नहीं हो इसको लेकर पिछले माह बैठक में उन्हें याद दिलाया गया। लेकिन नगर आयुक्त की मनमानी से आम जनता के लिए पानी की किल्लत विकराल समस्या आ पड़ी है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। मेयर काजल कुमारी ने कहा जनता के पैसे लूटने वाले को न्यायालय तक घसीट तक ले जाऊंगी। नगर आयुक्त ने जिन लूटेरों से सांठगांठ करके सासाराम के विकास पर ब्रेक लगाने की कोशिश किया है वह पहले से निगरानी के चार्जशीटेड है। और वर्तमान नगर आयुक्त भी भ्रष्टाचार में डूबने की कोशिश में जुटे हुए हैं। मेयर काजल कुमारी ने बताया कि पानी की समस्या शहर के लिए विकराल हो गयी है, चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, जिसका जिम्मेदार नगर आयुक्त खुद हैं। 16 माह पूर्व नगर निगम बोर्ड की बैठक में पुरे शहर में पेयजलापूर्ति की समस्या से निजात दिलाने हेतु इस महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय लिया गया है। साथ ही सशक्त स्थायी समिति की बैठकों में भी नगर आयुक्त को बार-बार निदेशित करने के बावजूद भी नगर आयुक्त के मनमानेपन एवं निष्क्रियता के कारण आज शहर में पेयजल की घोर संकट व्याप्त है, जिसका नतीजा यह रहा कि जनता में त्राहिमाम मचा हुआ। उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त को शहर की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है बस लुटेरों की गैंग के साथ मिलकर शहर का विकास, लोगों को मुहैया कराये जाने वाली सुविधायें जैसे फूट ओभर ब्रीज,पार्क निर्माण, नली-गली संबंधित योजनायें, गलियों एवं चौक-चौराहों पर लाइट की व्यवस्था जैसे योजनाओं को अधर में डाल दिया गया है। जिसके कारण जनता को मुलभूत सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। मेयर ने कहा कि ये घोटालेबाज एवं लुटेरे की गैंग निगरानी विभाग द्वारा चार्जसिटेड हैं। और ये कभी भी नपेंगे एवं नगर आयुक्त को भी नपवायेंगे। नगर आयुक्त एवं उसकी गैंग के द्वारा नगर निधि की 1 करोड़ 68 लाख राशि लूटने की भी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त से हमारी कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है। लेकिन विकास में रोड़ा अटकायेंगे तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा। नगर आयुक्त के विरूद्ध अब तक जो भी कानूनी कार्रवाई हुई है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है। चाहे वार्ड पार्षदों के साथ गाली-गलौज एवं बदसूलकी का मामला हो या सहयोगी कर्मी को बंद कमरे में पिटाई करने की। मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त के गलत कार्यों के लिए घसीट कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय तक ले जायेंगे। सासाराम के विकास में किसी भी प्रकार की रोड़ा को आने नहीं दूंगी।