दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 11 मार्च 2024 लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर प्रखंड सभागार भवन मे सभी विभागों के पदाधिकारियों एवम कर्मियों की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह द्वारा आयोजित किया गया।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी को अलर्ट करते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही सभी की छुट्टी रद्द कर दी जाएगी। बैठक में बताया गया कि लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र काराकाट 35 मे नबीनगर 221 विधान सभा क्षेत्र में कुल 155 मतदान केंद्र बनाए गए है।औरंगाबाद 37 विधान सभा कुटुंबा 222 में 88 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।26 पंचायत में चुनाव किया जाना है।बैठक में उपस्थित एल ई ओ बिजेंद्र कुमार सिंह,बीसीओ अरुण कुमार,जेएसएस राकेश कुमार, बीआरपी रमेश कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिजयकांत पाठक सहित प्रखंड के सभी कर्मी मौजुद थे।