जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस मौके पर दुर्घटनाओं को रोकने संबंधी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने प्रखंड स्तर पर बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी से मिलकर लोगों को सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
साथ ही विद्यालयों में जागरूकता हेतु ऑडियो वीडियो के माध्यम से सड़क-जागरूकता से संबंधित सुबह असेंबली के दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने को कहा।
विभिन्न चौक चौराहों पर रोड सेफ्टी को लेकर कैंप लगाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दिया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई।उन्होंने दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों जैसे कटकमसांडी रेलवे साइडिंग पर चतरा जाने वाले पथ एवं फतहा रेलवे साइडिंग के समीप सड़क पर सड़क सुरक्षा संबंधी साइन बोर्ड तथा स्टड्स लगाने, हजारीबाग बगोदर मुख्य मार्ग में सिंघानी चौक से विष्णुगढ़ तक बने गढ्ढों को भरने तथा भेलवाड़ा घाटी, विष्णुगढ़ के अंधे मोड़ में समुचित सुरक्षात्मक साइनबोर्ड, रिफ्लेक्टिव टेप एवं क्रैश बैरियर तथा पेड़ों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का निर्देश राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, हजारीबाग को दिया। वहीं सदर अस्पताल के दोनों गेट के समीप नियमानुसार रंबल स्ट्रिप एवं गति नियंत्रक साइन बोर्ड अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया।
मौके पर सभी पथों में पॉट होल्स की मरम्मती, पथ में साइनबोर्ड एवं किमी पोस्ट आदि का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने व बड़े एवं दिखने योग्य साइनबोर्ड एवं लाइट रिफलेक्टर स्थापित करवाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के अधिकारी दिया।
चोरदाहा चेकपोस्ट के अतिरिक्त अन्य स्थानों में भी नेत्र जांच शिविर का आयोजन करते हुए नेत्र जांच में विकृत/ नेत्र दोष वाले व्यक्तियों की सूची परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग अधिकारी को दिया दिया।
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती,विभिन्न विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति रही।