पत्रकार कल्याण संघ का भेंट मुलाकात, 2022 विदाई एवं वन भोज कार्यक्रम संपन्न•••

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की भेंट मुलाकात 2022 विदाई एवं वन भोज कार्यक्रम स्मृति वन राजकिशोर नगर बिलासपुर में संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रदेश के अध्यक्ष, महासचिव सहित सभी बड़े प्रदेश पदाधिकारी पहुंचे जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कल्याण संघ के संयोजक आसिफ इकबाल अध्यक्षता में प्रदेश अध्यक्ष बीडी निजामी विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव विजय लाड़गे, अविनाश कुमार ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेंद्र कपूर काके संस्थापक सदस्य ,महेश तिवारी प्रदेश सलाहकार, राधेश्याम कोरी कार्यकारिणी सदस्य के गरिमा में उपस्थिति में मां सरस्वती एवं गणेश का आराधना करते हुए सभी पत्रकार साथियों की स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। अतिथियों का माल्यार्पण कर साल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में दो विशेष साथियों की सम्मान भी किया गया जिसमें प्रथम मनीष शर्मा पत्रकार जिन्होंने कोविड-19 कोरोना के समय में पत्रकार साथियों की पूछ परख करते हुए पत्रकार साथियों का सहायता किया अपने जान जोखिम में डालकर सहयोग की भाव बनाए रखें और सहयोग दिए भी ऐसे बहुत कम देखने को मिलता है जिसका उदाहरण के रूप में मनीष शर्मा देखें उनका सम्मान साल श्रीफल देकर प्रदेश पदाधिकारियों के हाथों सम्मानित किया गया। उसके बाद प्रकाश सिंह अधिवक्ता शहर की जमीन अधिग्रहण फर्जीवाड़ा को उजागर कर शासन के समक्ष रखा साथ ही उस जमीन की जानकारी शासन के नजर में लाए उनका भी संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों के हाथों शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। प्रकाश सिंह अधिवक्ता को कल्याण संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण बधाई देते हुए कहा कि आपने जो कार्य किया है वह वाकई सराहनीय है और हम सब आपके साथ हैं प्रकाश सिंह ने कल्याण संघ के पत्रकार साथियों का अभिवादन करते हुए कहा मेरा सिर्फ और सिर्फ लड़ाई जमीन संबंधित था क्योंकि हम हर चीज को थोड़ी बहुत बड़ा सकते हैं किंतु जमीन को आज तक किसी ने 1 इंच भी नहीं बड़ा सका न हीं बढ़ाया जा सकता हमारे पूर्वज अशिक्षित रहकर भी जमीन की महत्व समझते हुए उसे बचाए रखा लेकिन आज शिक्षित होकर भी इंसान जमीन को बचाए रखने से ज्यादा नष्ट करने में लगें हुए हैं और इसी का लड़ाई मैं लड़ा हूं। सम्मान के पश्चात प्रदेश संयोजक आसिफ इकबाल ने कहा बहुजन हिताय के साथ पत्रकार साथियों को कार्य करना चाहिए क्योंकि पत्रकार के द्वारा लिखी गई लेख से कोई आघात ना हो समाज-देश के विकास के लिए हमें कार्य करने की आवश्यकता है। संघ के अध्यक्ष बी ड़ी निजामी ने कहा की करोना कॉल के बाद इस तरह का बैठक के साथ-साथ वन भोज एवं 2022 विदाई शहर के स्मृति वन में कार्यक्रम रखें उनके लिए बिलासपुर ,मस्तूरी ,रतनपुर के सभी संगठन के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा एक दूसरे से सदैव जुड़े रहना पत्रकार साथियों की सुख दुख में आते जाते रहना एवं अपना ख्याल रखते हुए भी कार्य करना कल्याण संघ एक इकलौता संगठन है जो मठाधीश से दूर रह कर कार्य करता है संगठन की ऐसे कई उदाहरण हैं जिससे आप सभी भलीभांति परिचित हैं। बस्तर से आए प्रदेश महासचिव विजय लाड़गे ने कहा 2022 की विदाई एवं 2023 आगमन की आप सभी को शुभकामनाएं बधाई नए साल में नए पदाधिकारियों का आगमन होगा आप सभी के कुशल क्षेम की कामना करता हूं सफल कार्यक्रम की बधाई देता हूं। मंच का संचालन राधेश्याम कोरी के द्वारा किया गया साथ ही कार्यक्रम की आभार में कहा कि सभी स्थानीय पत्रकार साथियों की मौजूदगी व उत्साह को देखकर प्रसन्नता हो रही है और ऐसा ही एक दूसरे से जुड़कर कार्य करते रहें। कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकार के साथ साथ आसपास मस्तूरी बिल्हा एवं रतनपुर के पत्रकार साथी सम्मिलित रहे। जिसमें विजय सुमन मस्तूरी अध्यक्ष ,रघु यादव उपाध्यक्ष ,हरिओम श्रीवास, शिव कुमार तिवारी, वासित अली जिला सचिव ,संतोष सोनी प्रेस क्लब अध्यक्ष रतनपुर, राजू यादव ,जागेश्वर कुंभकार,
प्रीति सोनी, पुरुषोत्तम दुबे, पुष्परंजन कश्यप, संजय यादव, शंकर भारतद्वाज, शेष यादव, शेख असलम, संजय यादव, राकेश दुबे, राकेश खरे, विनोद सिंह,विनोद वर्मा,नम्रता नामदेव, छवि कश्यप, संतीश बटवा,अमित कुमार सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

  • मारवाड़ी अग्रवाल समाज के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।
    ऐसे कार्यक्रम सामाजिक एकता और सद्भाव को मजबूत करने में सहायक होते हैं। जिससे समाज के सभी लोग एक साथ मिलकर प्रगति की ओर बढ़ते हैं। :– विनोद झुनझुनवाला मनोज कुमारब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण हजारीबाग। हजारीबाग में महाराज अग्रसेन की जयंती से पूर्व मारवाड़ी अग्रवाल समाज के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा…
  • आईसेक्ट विश्वविद्यालय में नि: शुल्क डांडिया कार्यशाला 03 अक्टूबर से
    नि: शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए 7004072782 पर कर सकते हैं संपर्क मनोज कुमारब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण हजारीबाग हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मटवारी स्थित सिटी कैंपस में छः दिवसीय निःशुल्क डांडिया कार्यशाला का आयोजन 03 अक्टूबर से किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि दूर्गापूजा…
  • डांडिया न केवल एक नृत्य है, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक उत्सवों का हिस्सा भी है :– अध्यक्ष सरिता खण्डेलवाल
    मनोज कुमारब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण हजारीबाग। हजारीबाग में इनर व्हील क्लब ऑफ युवा हजारीबाग द्वारा इस वर्ष डांडिया कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्चिंग भारतीय जनता पार्टी के नेता हर्ष अजमेरा ने अपने कार्यालय परिसर में किया, कार्यक्रम का आयोजन 5 अक्टूबर को स्टेशन क्लब,…
  • उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति द्वारा अधिकारियों के साथ की बैठक सम्पन्न
    शिकायती पत्रों पर की गयी कार्यवाही को लिखित रूप जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध करायें-सभापति दैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठीप्रतापगढ़। विधान परिषद उत्तर प्रदेश की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति सुरेन्द्र चौधरी जी की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार में समिति के सदस्य उमेश द्विवेदी, किरणपाल कश्यप व हंसराज विश्वकर्मा की उपस्थिति में जिलाधिकारी संजीव रंजन,…
  • जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित होगें विविध कार्यक्रम
    दैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया है कि जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस (02 अक्टूबर) ‘‘गांधी जयन्ती समारोह’’ को पूरे उत्साह एवं भव्यता के साथ मनाया जायेगा एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होने बताया है कि सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। प्रातः…