“आम आदमी पार्टी और पूर्व सुप्रीमो के अंदर कलह मची हुई है…सुनील जाखड़

समाज जागरण डेस्क

पंचकूला, हरियाणा 11 फरवरी 2025 । दिल्ली विधान सभा मे हार के बाद से ही आम आदमी पार्टी मे और उसके तथाकथित सुप्रीमों के बीच मे कलह मची हुई है। यह बात पंजाब भाजपा के अध्यक्ष ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने वक्तव्य मे कहा है। जाखड़ ने कहा है किपार्टी के सुप्रीमों अपनी असुरक्षा को छिपाने की पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया। इतनी सारी सुरक्षा और लगभग 200 गाड़ियों को भेजकर अरविन्द केजरीवाल यह दिखाना चाहते थे कि वह खुद बॉस है।

पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनिल जाखड़ ने कहा है कि ” अरविन्द केजरीवाल दिल्ली मे अपनी खोई जमीन को पंजाब मे तलाश रहे है। जबकि भगवंत मान अपनी कुर्सी से चिपके हुए है। शायद वे भूल गए है कि वहाँ 92-93 विधायक जनता के गुस्से से परेशान है। जाखड़ ने कहा है ” मुझे उम्मीद है कि पंजाब के लोग अगले 2 सालों मे सीख लेंगे। ताकि ऐसी हल्की मानसिकता वाले लोग कभी भी देश या फिर पंजाब पर कब्जा न कर पाए।”

Leave a Reply