दैनिक समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक बुधवार को बार अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभु सिंह कुशवाहा ने कहा कि बार एवं अधिवक्ता हित के सभी बिंदुओं को गंभीरता से लिया जाएगा. अपर जूनियर जज डिवीजन दुद्धी का कोर्ट रिक्त है. न्यायाधीश हेतु उच्च न्यायालय प्रतिनिधि मंडल जाएगा. कचहरी परिसर में विभिन्न न्यायालय व कार्यालय में अनियमिता और भ्रष्टाचार व्याप्त है, जिससे वादकारी परेशान है. उसकी जांच पड़ताल करके आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट व अधिवक्ता अधिनियम को लेकर आवश्यक कदम उठाया जाएगा. इसके अलावा कोर्ट कैंपस में पानी शौचालय साफ सफाई व अन्य मुद्दों पर निर्णय लिया गया. बैठक का संचालन सिविल बार सचिव महेंद्र जायसवाल ने किया. अन्य वक्ताओं ने भी बार की समस्याओं एवं वादकारी हित से सम्बंधित अपने अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर रामजी पांडेय, मनोज मिश्रा, अंजनी सिंह, राजीव मिश्र, सुखसागर यादव, बीरेंद्र चौरसिया, कमलेश्वर पूरी, विनय कुमार, आशीष गुप्ता, नीरज कुमार, सुमन एडवोकेट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।