मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन ने किया महाविद्यालय का घेराव, वार्ता।

दैनिक समाज जागरण
जयनगर नित्यानंद झा राजू

मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन जयनगर इकाई ने महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर महाविद्यालय कार्यालय का घेराव किया और महाविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारे लगाए। उनकी प्रमुख मांगों में  स्नातक स्तरीय पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा घोषित सभी वर्गों के छात्राओं व एससी एसटी वर्ग के छात्रों का मुफ्त शिक्षा महाविद्यालय में लागू करने,  महाविद्यालय में वर्ग संचालन सुचारू रूप से अबिलम्ब प्रारंभ करने,  महाविद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र सहित मूल प्रमाणपत्र आदि कागजों को कार्यालय से प्राप्त करने की प्रक्रिया सरल करने, महाविद्यालय के सभी विभागों में बिजली और  पानी की व्यवस्था करने,  महाविद्यालय के भवनों की संरचना को ठीक करने, महाविद्यालय में नए पुस्तकालय का निर्माण करने  एवं  आधुनिक पुस्तकों की व्यवस्था करने समेत 12 सूत्री अन्य मांगें शामिल हैं। 
महाविद्यालय प्रभारी गोपाल सिंह ने कहा कि डी. बी. कॉलेज जयनगर अनुमंडल और खजौली विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय है फिर भी यहां सुबिधाओं का घोर अभाव है।   
छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा की पूरे बिहार में अनुसूचित जनजातियों और महिला विद्यार्थियों का स्नातक स्तरीय शिक्षा सरकार द्वारा मुफ्त है फिर भी यहां छात्र/छात्राओं से ₹1350/- वसूला जा रहा है, महाविद्यालय में वर्ग संचालन नहीं होती, शिक्षकेतर कर्मियों का तानाशाही कम नही हो रहा है, कुव्यवस्था चरम पर है । पूर्व परिषद सदस्य अमित कुमार ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्रों से नामांकन के नाम पर अवैध पैसा वसली किया जाता है इतना कि नहीं छात्रोंओ किसी भी कार्य करने के लिये हमेशा अवैध पैसा मांग जाता है