कुशल युवा केंद्र गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं छात्रों की संख्या बढ़ाने के प्रति एमकेसीएल ने चलाया अभियान

पूर्णिया जिला अंतर्गत चल रहे 46 केंद्र संचालकों को किया गया जागरूक एवम दिए गए कई टिप्स

पूर्णियां।

सहयोग प्रांगण आकाशवाणी रोड पूर्णिया में बिहार सरकार के साथ निश्चय अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम कुशल युवा प्रोग्राम के प्रशिक्षकों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण हेतु के वाई पी केंद्र संचालक को एमकेसीएल के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण एवं केंद्र में छात्रों की संख्या बढ़ाने हेतु पूर्णिया जिला अंतर्गत चल रहे 46 केंद्र संचालकों को जागरूक किया एवं कई टिप्स दिए जिससे बिहार के नौनिहाल युवा बेहतर स्किल प्राप्त कर सके और रोजगार पा सके सहयोग प्रांगण आकाशवाणी रोड पूर्णिया में श्रम संसाधन मंत्रालय बिहार सरकार एवं बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तत्वाधान मे पूर्णिया जिला अंतर्गत चल रहे (केवाईपी) कुशल युवा प्रोग्राम केंद्र के संचालकों को प्रोग्राम के तकनीकी सहयोगी एमकेसीएल( महाराष्ट्र नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) के द्वारा केंद्र में अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के प्रति जागरुक करते हुए कई टिप्स दिए कार्यक्रम मे सहयोग कोऑर्डिनेटरअध्यक्ष अक्षय कुमार प्रशिक्षक ध्रुव ध्रुव एवं रवि कुमार सहायक भवेश कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया सहयोग कोऑर्डिनेटर अक्षय ने ने कहा कि कुशल युवा समृद्धि युवा सपना आपका संकल्प बिहार सरकार का के उद्देश्य को पूर्ति के लिए गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण अनिवार्य है कोई भी कार्यक्रम प्रशिक्षण तभी सफल हो सकता है जब आपस में केंद्र संचालक प्रशिक्षक कोऑर्डिनेटर बीच सामंजस हो और व्यवहार कुशलता के साथ छात्र-छात्राओं को अच्छे माहौल में विशेष स्किल का प्रशिक्षण मुहैया कराया जाए प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोगी का सहयोग अति आवश्यक होता है जो महाराष्ट्र नॉलेज कॉरपोरेशन के द्वारा हम सभी संचालकों को मिलता रहा है और हम सभी आशा करते हैं आगे भी तकनीकी सहयोग मिलता रहेगा इस अवसर पर एमकेसीएल के वरीय अधिकारी पूर्णिया कमिश्नरी के आरएम सैयद मोईन सहायक आर एम नवीन कुमार जिला प्रतिनिधि साईक सीनियर क्लस्टर मैनेजर राहुल कुमार को बुके देकर सहयोग कोऑर्डिनेटर अक्षय कुमार ने स्वागत किया
एमकेसीएल के आरएम सैयद मोईन ने कहा वर्तमान समय मे जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है सरकारी नौकरी सीमित रह गई है इसलिए अधिक से अधिक युवाओं को स्किल्ड होना होगा ताकि अपना व्यवसाय एवं निजी क्षेत्रों में नौकरी मिलने में कोई दिक्कत ना हो सके इसलिए अधिक अधिक युवाओं को कुशल होने की जरूरत है कुशल युवा समृद्धि युवा का सपना तभी साकार होगा जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन ने कुशल युवा प्रोग्राम केंद्र में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन है तू संचालक को प्रेरित किया जिससे बिहार के नौनिहाल युवाओं को अधिक से अधिक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन स्किल मे कुशल बनाया जा सके ताकि बिहार के युवा बिहार एवं राज्य के बाहर अपने कौशल का परचम लहरा सके।
कार्यक्रम में सहायक आरएम नवीन कुमार ने जिला के क वाई पी केंद्र के संचालक को प्रोग्राम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया सहायक आरं एम नवीन कुमार ने कहा जब तक प्रशिक्षक प्रशिक्षित नहीं होंगे छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रशिक्षण मिलना संभव नहीं है इसलिए आप लोगों को छोटी सी छोटी डाउट को भी दूर करना होगा क्योंकि बिहार सरकार के सात निश्चय योजना कुशल युवा कार्यक्रम केवाईपी जिसके तहत बच्चों को कंप्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है के प्रति जागरूक कर शत प्रतिशत बच्चों को केंद्र पर लाने का प्रयास करे केंद्र संचालकों को केंद्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु कई टिप्स दिए और अधिक से अधिक बच्चों को केंद्र पर लाने के लिए प्रेरित किया।
सीनियर क्लस्टर मैनेजर राहुल कुमार एवं शाईक आजम ने केंद्र संचालकों को संबोधित करते हुए कहा केवाईपी प्रोग्राम के संचालन में किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कत हो तो टिकट रेज करें निदान अति शीघ्र मिलेगा और नए कोर्स कंटेंट के बारे में सभी प्रशिक्षकों को बारी-बारी से खड़े करके डाउट को निदान किया गया।
वही कार्यक्रम में पूर्णिया जिला के सभी46 केंद्र संचालकों प्रशिक्षकों ने भाग लिया और संचालकों एवं प्रशिक्षकों के कई समस्या और सवालों का निदान पटना से आए वरीय अधिकारी सैयद मोईन एवं सहायक आरएम नवीन कुमार ने उनका समाधान किया।
कार्यक्रम में सहयोग के एचआर मैनेजर अशोक कुमार निरंजन कुमार निराला पूर्णिया जिला अंतर्गत चल रहे सभी कौशल विकास केंद्र के संचालकों एवं कोऑर्डिनेटर प्रशिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।