वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज। दिनांक 21 नवंबर को पोठिया प्रखंड के छोमठिया से चोड़ीगोदी जाने वाली पथ का शिलान्यास विधायक इजहारुल हुसैन ने किया।इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए हुसैन ने कहा कि लोगों की बुनियादी जरुरत पर आवाज उठाना मेरी पहली प्राथमिकता है। मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी ऐसे सड़कों को चिंहित कर सरकार के पंजी मे दर्ज कराया है और इसी के तहत आवश्यक स्थलों पर पूलों एवं सड़कों का निर्माण पूर्व में भी हुआ है,वर्तमान में भी हो रहा है,और मैं आस्वस्त करना चाहुंगा कि भविष्य में भी इससे दोगुनी रफ्तार में विकास कार्य जारी रहेगा। साथ ही श्री हुसैन ने कहा कि योजनाओं की गुणवत्ता की अनदेखी बरदाश्त नहीं की जाएगी। मेरा काम था लाकर आपका सड़क आप तक पहुंचाना पर इसे गुणवत्ता पूर्वक धरातल पर उतारना ये आपकी जिम्मेवारी है। श्री हुसैन ने आगे बताया कि मुल्क में बढ़ रहे फिर्का परस्त ताकतों को सिर्फ आपके मत का अधिकार ही रोक सकती है।इसलिए हम सभी को एकजुट होकर भारतीय सभ्यता और संस्कृति के मद्देनजर नफरत फैलाने वाली ताकतों को 2025 के विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेंगे।
इस मौके पर कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मास्टर इनामुल,विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता इरशाद हयात, साबिक प्रमुख बाबुल ,कॉंग्रेस जिला प्रवक्ता जुलफेकार अहमद,प्रदेश महासचिव संभू यादव,महिला जिला अध्यक्षा तबस्सुम सबज़ा,कॉंग्रेस जिला उपाध्यक्ष तौसीफ अंजर,राजद जिला अलपसंख्यक अध्यक्ष फरहान अख्तर,राजद प्रधान महासचिव रेहान अहमद,राजद मिडिया प्रभारी खुर्शीद आलम ,कॉंग्रेस अलपसंख्यक उपाध्यक्ष अलहाज मुबस्सिर आलम,कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष अमजद आलम, कॉंग्रेस नेता तनवीर आलम,कॉंग्रेस नेता सुफियान, सैयद, वार्ड सदस्य तफेजुल साहब,कमरुल साहब,मास्टर लतिफचरृहमान साहब,समिति आलम आरा बेगम,मेम्बर अजीज,मेम्बर मुजाहिद,कॉंग्रेस पंचायत अध्यक्ष मो० खतीब साहब,रईस कौसर,मुख्या इमामुद्दीन साहब सहित सेकरों की तादाद कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।