खेल मैदान का विधायक ने किया शिलान्यास

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नवीनगर (औरंगाबाद )

नबीनगर (बिहार) 11 मार्च 2024 नबीनगर प्रखंड के सोनौरा पंचायत के रेंगनिया मझौली में रविवार को मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत फुटबॉल खेल मैदान का शिलान्यास राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह द्वारा किया गया। स्टेडियम के लिए शिलान्यास से स्थानीय ग्रामीणों मे हर्ष है। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि एक करोड़ पचासी लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम मे स्टेज, वाल बाउंड्री और बैठने की व्यस्था का निर्माण किया जाना है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र विकास के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहा हूं।मौके पर पप्पू कुमार सिंह,सोनौरा पंचायत के मुखिया चिनाराम, पूर्व मुखिया संजय सिंह,ललन पासवान, विनय कुमार सिंह, बबलू पांडेय,पिंटू सिंह परमार,पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह,मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र मेहता सहित अन्य मौजूद थे।