विधायक साबिता महतो ने बॉउंड्री, तालाब सहित लगभग 18 लाख के कल्याणकारी योजनाओं का किया उद्घाटन

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ठाकुर

ईचागढ़- विधायक साबिता महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुकडु प्रखंड के चोकेगाडिया व कूदा में दो तालाब एवम शाहिद निर्मल महतो उच्च विद्यालय कुकड़ू में बने चहारदीवारी का उद्घाटन नारियल फोड कर किया।विधायक साबिता महतो ने कहा कि स्कूल के चहारदीवारी टूट गया था जिसकी मरम्मती की मांग को लेकर कई बार विद्यालय परिवार ने उन्हें निवेदन किया था।चुकी स्कूल में छोटे छोटे बच्चे भी रहते ही जिसकी सुरक्षा की दृष्टि से भी चारदीवारी जरूरी थी।चारदीवारी बन जाने से स्कूल परिवार ने उनका आभार जताया।वही उन्होंने आगे बताया कि भूमि जल स्तर काफी नीचे चला गया है जिसके मद्देनजर चोकेगाडिया व कूदा में तालाब का निर्माण विधायक निधि से कराया गया जिससे क्षेत्र के किसानों को खेती की पटावन ,स्नान एवम अपने मवेशियों को पानी पिलाने के साथ साथ सब्जी की खेती करने में सहूलियत होगी।वही उन्होंने आगे बताई की उनका कार्यकाल पूरा होने जा रहा है बचे समय मे वे ईचागढ़ वासियों के लिए कई अधूरे कार्यो की पूरा करने में हरसंभव प्रयासरत है।जनता ने उनके पति स्व सुधीर महतो को विधायक बनाया, डिप्टी सीएम बनाया इतना ही नही उन्हें भी विधायक बनाकर अपना प्यार दिया है जिसके लिए वे हमेशा इनका आभारी रहने की बात कही।वही उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक व पारिवारिक दायित्व का निर्वहन हुए वे 24 घंटे जनता के सेवा में में तात्पर्य रहेंगी।