मनरेगा कूप निर्माण, ग्रामीण सड़क के किनारे घटना की दे रही है आमंत्रण।

मनरेगा कूप निर्माण में नियमो के ताख पर रख कर घटिया सामग्री से किया गया है निर्माण।

समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया प्रखंड संवाददाता नौडीहा बाजार

पलामू (झारखण्ड)17जुलाई2024:नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र के तरीडीह पंचयात में ग्राम तरीडीह के चुनवालेवाड़ गांव के समीप प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सड़क से मात्रा लगभग 2 फीट के अंदर में ही मनरेगा योजना के तहत कूप निर्माण कराई गई है। सड़क के नजदीक होने से राहगीरों एवं जानवरों की कभी भी दुर्घटना हो सकती है यह कूप निर्माण में जैसे तैसे पत्थर जोड़कर बांध दी गई है और कुएं के दो फीट ऊपरी भाग में प्लास्टर और पन्ना की गई है जबकि निचले भाग में प्लास्टर नहीं की गई है कूप के खोदाई एव बंधा जाने के बाद भी अभी तक कूप में पानी नहीं है, और बोर्ड भी नही लगाई गई है जिसे यह स्पस्ट होता है कि कूप निर्माण में कही न कही उच्च अधिकारी का भी हाथ है यह कूप के बारे में पंचायत के रोजगार सेवक पंकज कुमार ने बताया कि यह योजना गणेशाराम के है जिसमें मजदूर की राशि भुगतान की गई है लेकिन निर्माण में लगाई गई सामग्री की भुगतान पर रोक लगा दी गई है, यह जॉच का विषय है,इसकी और जानकारी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मेहता से लेना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। प्रखंड क्षेत्र में ऐसे कई मनरेगा योजना संचालित योजनाओं की जांच की जाए तो कई बड़ी अनियमित सामने आ सकती है।