मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने मॉडल शरीन फरीद को सम्मानित किया।   

                      मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – विगत दिनों मुंबई रफ्तार के चीफ़ एडीटर शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में मुंबई में एक विशाल इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड्स 2025 का विशाल आयोजन किया गया था। जिसमें फिल्म मोहब्बतें की हीरोइन प्रीति झिंगयानी के कर कमलों द्वारा मॉडल ,एक्ट्रेस शरीन फरीद को इंटरनेशन प्राइड अवार्ड्स देकर सम्मानित किया गया। जिस पर बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने एक्ट्रेस शरीन फरीद को बहुत बहुत बधाई दी। ओर उन्होंने कहा कि इसी तरह आगे भी प्रगति के मार्ग बढ़ती रहे। मॉडल ,एक्ट्रेस शरीन फरीद का एक नया म्यूजिक वीडियो एल्बम ” यह मौसम ‘ का टीजर रिलीज़ हो चुका हैं। जल्द ही युबटुब पर रिलीज़ होगा।

Leave a Reply