छातापुर में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न,इमाम हुसैन ने नाना के वादे और अल्लाह के फरमान को अपनी शहादत से पूरा किया : संजीव मिश्रा

या अली, या हुसैन, की नारों से गूंजा शहर, खिलाड़ियों ने दिखाया अपना अपना हुनर

छातापुर /डा. रूद्र किंकर वर्मा।

सुपौल जिला के छातापुर में मोहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। प्रखंड क्षेत्र के कोने-कोने से आए हुए सभी खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक अपना करतब दिखाए। खिलाड़ियों ने अपना ऐसा हुनर पेश किया कि लोग देखकर दंग रह गए।
अपने जन्म स्थली छातापुर और अपने विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आयोजित ताजिया मेला में भाग लेकर करतब दिखाने वाले खिलाड़ियों का का हौसला अफजाई की। पैनोरमा ग्रुप के सीएमडी जनाब संजीव मिश्रा ने कहा कि मुहर्रम हमें कर्बला के मैदान में सच्चाई, इंसाफ व नेक राह पर चलते हुए अपनी कुर्बानी देने वाले हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों की याद दिलाता है। इमाम हुसैन ने नाना के वादे और अल्लाह के फरमान को अपनी शहादत से पूरा किया ।
बता दें कि जिले के छातापुर प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम के दसवीं के दिन बुधवार को इस्लाम धर्मावलंबियों द्वारा ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। मुख्यालय बाजार सहित आसपास के गांव से ताजिया के साथ जुलूस निकालकर विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते करबला मैदान नरहैया पहुंचे। जहां खिलाड़ियों ने ढाक व ढोल, ताशे की चोट पर करतब दिखाया। प्रशासन द्वारा मेला में पर्याप्त संख्या पुलिस बलों की तैनाती कि गई थी। सद्भाव के माहौल में मोहर्रम सम्पन्न कराने को लेकर मुस्लिम व हिन्दू समुदाय के लोग काफी तत्पर दिखे। शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम जुलूस व ताजिया जुलूस संपन्न हो गया। जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजामात किये गए। त्रिवेणीगंज एसडीएम शम्भूनाथ, एसडीपीओ बिपीन
कुमार, डीसीएलआर, बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सिओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, सहायक थानाध्यक्ष मो शाहिद सहित पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे। मोहर्रम व ताजिया जुलूस के रूट पर जगह जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई थी, इसके अलावे धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। बड़ी नरहैया स्तिथ करबला मैदान में दो दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, व्यपार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया। मौके पर पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा, राजद नेता डॉ बिपीन कुमार सिंह, शौकत अली, सरोज यादव आदि मौजूद थे।
वहीं मेला का आयोजन माधोपुर पंचायत, रामपुर, इन्द्रपुर, मोहनपुर, चकला गांव सहित कई गांव में भी मेला का आयोजन किया गया है। जहां सेकडों की भीड़ इकट्ठा होकर खिलाड़ियों का करतब देखा और जमकर खरीददारी की गई।