संवाददाता राजा उर्फ़ इमरान। समाज जागरण
रामगढ़/ सोनभद्र। चतरा क्षेत्र के रामगढ़ शीतला मंदिर के प्रांगण मे एकल अभियान का मासिक बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्रय विक्रय सहकारी समिति के उपाध्यक्ष व रामगढ़ के पूर्व प्रधान श्री अशोक चंद्रवंशी विशिष्ट अतिथि चतरा भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र बिंद के द्वारा रामपुर संच व चूर्क संच के आचार्यों को शिक्षण संबंधित सामग्री वितरित किया गया बैठक की अध्यक्षता कर रहे अशोक चंद्रवंशी ने बताया कि जिस तरह मेहनत से आचार्यों द्वारा संच के गांव में काम किया जा रहा है वह एक सराहनीय है आचार्यों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है साथ ही आने वाले आगामी कार्ययोजना के बारे में भी बताया गया वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र बिन्द ने बताया कि एकल अभियान एक पंचमुखी शिक्षा है जैसे खेल, व्यायाम, व राष्ट के प्रति प्रेम, स्वस्थ संबंधित बताया व सिखाया जाता है बैठक के संचालन एकल अभियान के जिला संगठन मंत्री रमेश यादव के द्वारा किया गया।