संवाददाता अरूण पांडेय (गुरूजी)
दैनिक समाज जागरण
घोरावल। समाजवादी पार्टी की घोरावल नगर इकाई की मासिक बैठक मंगलवार को नगर पंचायत के स्टेडियम परिसर में हुई। नगर अध्यक्ष रमजान अली जी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने के संबंध में चर्चा की गई। मुख्य अतिथि सपा के जिला सचिव अजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में महंगाई और बेरोजगारी से आम आदमी परेशान है,विकास कार्य ठप पड़े हैं और कानून व्यवस्था खराब है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने और सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष दिनेश अग्रहरि काजू, बरकत अली, मुहम्मद शरीफ, डॉ रामलाल मौर्या, मुहम्मद वारिश, मुहम्मद शाहिद, प्रमोद कुमार, रामनरेश बैसवार इत्यादि मौजूद रहे।