दैनिक समाज जागरण राज कुमार सिंह कोचस रोहतास
अगामी लोकसभा चुनाव को ले जिले के सभी थाने की पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्र मे वाहन जांच चला रही है। जबकि जांच मे दोषी पाए जाने वाले लोगो को पुलिस दंडित कर छोड़ रही है। शुक्रवार को कोचस पुलिस ने थाना क्षेत्र मे वाहन जांच चलाया जहां वाहन चालको के पास हेलमेट, इंश्योरेंस,पॉल्यूशन के साथ अन्य कागजात पास मे नही होने पर बाइक चालको से 12 हजार रूपए का ऑनलाइन चालान किया है। इसकी पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस वाहन चालको पर 12 हजार रुपए का जुर्माना किया है। पुलिस चुनाव को ले वाहन की गहनता से जांच कर रही है। ताकि अपराध व हो रही सड़क दुर्घटना पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सके।