मुख्यमंत्री जी ! अनुदान के बदले किया जाय वेतनमान सभी प्राध्यापकों की आश है आप पर

अनुदानित डिग्री कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघर्ष, मोर्चा ने सौंपा सीएम को ज्ञापन

मधेपुरा।

अनुदानित डिग्री कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघर्ष, मोर्चा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालूनगर, मधेपुरा सह जिलाध्यक्ष जदयू शिक्षा, मिडिया प्रकोष्ठ, मधेपुरा ,प्रो. मनोज भटनागर ने मुख्यमंत्री को अनुदानित कॉलेजों के शिक्षकों को विगत छह साल के लंवित अनुदान राशि का भुगतान कर अनुदान के बदले वेतन भुगतान करने के संबंध में मांग पत्र सौंपा।
मांगपत्र में विषयांकित तथ्यों के संदर्भ में सादर निवेदन किया गया कि हमलोग संबद्ध कॉलेजों में पिछले तीन दशक से व्याख्याता के पद पर ईमानदारी से कार्य करते हुए हजारों छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करते हुए आ रहे हैं। श्री मान् के ही असीम अनुकंपा से साल 2016 तक अनुदान राशि का भुगतान किया गया है जबकि विगत छह साल के अनुदान राशि का भुगतान लंबित है। पैसा के अभाव में शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं अनुदान राशि का भुगतान नहीं होने से पैसा के अभाव में इलाज नहीं करा सकने वाले कई शिक्षकों की असमय मौत हो गयी है।श्रीमान् से आग्रह है कि विगत छह साल के लंवित अनुदान राशि के भुगतान के साथ अनुदानित कॉलेजों के शिक्षकों को वेतन भुगतान किया जाय।
बता दें कि साल 2019 के लोक सभा चुनाव के दौरान मधेपुरा प्रवास में आए श्रीमान् ने शिक्षकों से वादा किया था कि जब 2020 में सीएम बन जाउंगा तो अनुदानित कॉलेजों को अंगीभूत कर दूंगा। लेकिन पांच साल गुजर जाने के बाद संबद्ध कॉलेजो के शिक्षकों की हालत बद से बदतर हो गयी है।