जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से मोहर्रम का त्यौहार सफलतापूर्वक संपन्न।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

हजारीबाग मंडई कर्बला में देर रात्रि तक मोहर्रम का जुलूस समापन शांति और सौहार्द के साथ किया गया। हर साल की भांति इस साल भी काफी आकर्षक का केंद्र रहा मंडई कर्बला जैसे कि पूरा हजारीबाग शहर ही उठकर यहां आ गया हो क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या महिलाएं सभी ने जमकर मंडई कर्बला के पास लगे मेले का आनंद उठाया इस मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा हर संभव प्रयास कर त्याग व बलिदान का त्यौहार मुहर्रम को आपसी एकता, शांति, तथा साम्प्रदायिक सौहार्द वातावरण में संपन्न कराये जाने की अहम भूमिका रही।
मौके पर सदर एसडीपीओ शिवाशीष कुमार ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से यह संभव हो पाया है। सभी ने अपनी अपनी भूमिका बखूबी निभाकर ताजिया जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग किया। सीडीपीओ ने आगे भी सभी से ऐसा सहयोग बनाने की अपील की। और कहा कि हमारा शहर भाईचारे का शहर है। यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सब एक है। मिलजुलकर यहां त्योहार मनाया जाता है। वहीं मौके पर उपस्थित लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार मंडल ने कहा कि सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से प्रशासन चौकस रही जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात रहे। त्याग व बलिदान का त्यौहार मुहर्रम के सफल आयोजन पर महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन शांति समिति के सदस्य, पदाधिकारी तथा समाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं के प्रति भी थाना प्रभारी ने आभार व्यक्त किया। मौके पर मंडई कप्तान एकबाल हुसैन, हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट के अभिभावक इम्तियाज हसन उर्फ विक्की, भूतपूर्व मुखिया मंडई मोहिउद्दीन, पुलिस निरीक्षक विक्की ठाकुर शाहिद दर्जन ऑन पुलिस बल एवं जनप्रतिनिधिगण प्रबुद्धजन मौजूद थे।