मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ रही धज्जियां
सम्पूर्ण समाधान दिवस का काला सच





रिपोर्ट रितिन पुंडीर

सहारनपुर/ सरकारी स्कूल की खसरा नम्बर 143 (क) पर हो रहा अवैध रूप से कब्जा जिसका गांव के सज्जन व्यक्तियों ने किया विरोध किया किन्तु कोई भी सरकारी अधिकारी इस मुद्दे पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं जिसमें एसडीएम रामपुर मनिहारान भी शामिल हैं गांव के सज्जन व्यक्तियों का कहना है की लेखपाल दिनेश कुमार जातिवाद को बढ़ावा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है गांव वालों का कहना है की वह पिछले कहीं वर्षों से जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं किंतु वरिष्ठ शिक्षा अधिकारीयों से लेकर खंण्ड शिक्षा अधिकारी अंसुल कुमार भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जबकि जमीन भी उन्हीं के विभाग की है गांव के व्यक्तियों के समर्थन में भी कोई अधिकारिक समर्थन जारी नहीं किया
मुख्य कब्जा धारी नेपाल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, राजपाल , देवेंद्र, जगमाल, इंद्रपाल, इंद्राज, सुभाष, रविन्द्र, सफाई कर्मचारी महेंद्र कुमार ने सरकारी जमीन पर सुवर पालन कर व्यवसाय स्थापित कर रहे हैं
जो व्यक्ति जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं कब्जा धारी उन सभी के ऊपर एससी एक्ट की भी धमकी दे रहे हैं जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने के लिए ग्राम प्रधान संदीप कुमार, प्रधान अध्यापक जसबीर, साइकल मेन सोमपाल पुंडीर, मास्टर मैनपाल सिंह, सुनील बजरंगी, गोपाल सिंह, सुशील राणा, ओमपाल सिंह,अनील कुमार, विक्रम सिंह , कर्मवीर, चैयरमेन जगबीर फौजी आदि ग्रामीण शामिल हैं