समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ जिले के बिहटा थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव में गुरुवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही एक माली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बाजितपुर गांव निवासी नरेश कुमार के 30 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से एक माली था और शादियों व अन्य आयोजनों में सजावट का काम किया करता था।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात राकेश कुमार एक शादी समारोह में सजावट का काम निपटाकर अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान गांव के मंदिर के पास पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही युवक कुणाल सिंह ने उसे रोक लिया। बताया जाता है कि दोनों के बीच पहले से कोई आपसी रंजिश चली आ रही थी, इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और अचानक कुणाल सिंह ने राकेश को गोली मार दी। गोली लगने से राकेश वहीं गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन उसे तुरंत बिहटा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। घटनास्थल से पुलिस ने साक्ष्य एकत्र किए और पटना की फॉरेंसिक टीम को भी सूचित किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक राकेश कुमार अपने पीछे गर्भवती पत्नी और एक छोटे बच्चे को छोड़ गया है। उसकी हत्या से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि राकेश एक मेहनती और शांत स्वभाव का व्यक्ति था, जो अपने परिवार का पालन-पोषण मेहनत से करता था। उसकी किसी से कोई विशेष दुश्मनी नहीं थी, लेकिन कुछ महीनों से आरोपी कुणाल सिंह से किसी बात को लेकर उसका विवाद चल रहा था। घटना के बाद से आरोपी कुणाल सिंह फरार है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। वही बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि हमें घटना की सूचना रात में ही मिली। गांव पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि घायल राकेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।