विष्णुगढ़ : मुसीबतें फुल, कब बनेगा पुल

नदी पर एक पुल के लिए तरस गए ग्रामीण

राहुल कुमार गुप्ता,दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़।प्रखंड के खरना पंचायत में एक ऐसा गांव जो विकास से कोसों दूर है। हम बात कर रहे खरना पंचायत स्थित चुंडरमंडो गांव की जो प्रखंड मुख्यालय से 15 किमी दूर है।जिसमें 50 से अधिक परिवार बसे हुए है।जो खेती और मजदूरी पर आश्रित है।ग्रामीण हर रोज अपनी जीविका चलाने के लिए गांव के एक नदी को पार कर आस पास के क्षेत्र जाते है।नदी में पुल नहीं होने के कारण सैकड़ों आबादी प्रभावित जो बारिश के दिनों में दूसरे क्षेत्र जाने के लिए जान जोखिम में डाल कर नदी पार करते है। खरना पंचायत की मुखिया निर्मला देवी बताया पुल निर्माण के लिए वर्तमान मांडू विधायक निर्मल महतो जी को अवगत कराया गया है उम्मीद है दो वर्ष के भीतर चुंडरमंडो के ग्रामीणों के चेहरे में खुशी देखने को मिलेगी।