मुस्लिम फंड के आई कैंप में 300 मरीजों का चैकअप





साइम राजा ने फीता काटकर किया उदघाटन
किरतपुर दैनिक समाज जागरण शरीफ मलिक

किरतपुर। मुस्लिम फंड द्वारा आयोजित आंखों के निशुल्क कैंप में 300 नेत्र रोगियों की आंखों का नेत्र विशेषज्ञों ने परीक्षण किया। रोगियों को निशुल्क दवाई वितरित की गई। शिविर का उदघाटन मुस्लिम फंड कमेटी के अध्यक्ष मौ० साइम राजा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि फंड ने गरीब और जरूरतमंदों के लिये शिविर लगाया है ताकि लोग लाभान्वित हों।
गुरुवार को मुश्ताक़ चैरिटेबल अस्पताल में हिमालयन इंस्टीट्यूट के सहयोग से मुस्लिम फंड द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर में 300 से अधिक नेत्र रोगियों ने अपनी आंखों का चैकअप कराया। जिसमें नेत्र विशेषज्ञों ने रोगियों के आंखों का चैकअप किया तथा उन्हें निशुल्क दवाई वितरित की। डा० फैजान खां, मुंशी हसीनुद्दीन, यामीन अंसारी, पप्पू खां, अकीलुद्दीन, हुमायूं खां, रियाजुद्दीन अंसारी, पप्पू जूनैदी एंव वरिष्ठ पत्रकार मौ० याकूब आदि रहे। मेडिकल कैंप इंचार्ज डा० फैजान खां ने बताया कि अब मुस्लिम फंड किरतपुर द्वारा प्रत्येक माह मुस्लिम फंड की जानिब से नेत्र शिविर लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप के आयोजनों से क्षेत्रीय लोगों की जरूरत पूरी हो जाती है। डा० फैजान ने बताया कि 30 नेत्र रोगियों का आपरेशन के लिये चयन किया गया। नेत्र चिकित्सकों की टीम में डा० मनीष, डा० आशीष, डा० मनोज, डा० किरन, डा० मनीषा आदि रहे।