वक्फ कानून के विरोध में आज रात 15 मिनट ब्लैक आउट करेंगे कानपुर के मुसलमान

सुनील बाजपेई
कानपुर। आज बुधवार को यहां लाखों की संख्या वाले मुसलमान रात 9:00 बजे से 15 मिनट तक के लिए बिजली बंद रखकर वक्फ कानून के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।
15 मिनट के लिए विद्युत उपयोग बंद रखने का निर्णय वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीअत उलमा हिंद, जमाअत इस्लामी, जमीअत अहले हदीस के आह्वान पर लिया गया है।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अगुवाई में लिए गए इस निर्णय के मुताबिक आज बुधवार रात 9 बजे से 9.15 बजे तक देशव्यापी बिजली बंद करके ब्लैकआउट रखा जाएगा। मतलब मुस्लिम समुदाय 15 मिनट तक अपने कारखानों, दुकानों, घरों की बिजली बंद रखेंगे।
इस संबंध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य प्रोफेसर मोहम्मद सुलेमान का कहना है कि वक्फ कानून के विरोध में बोर्ड ने पहले जो खाका तैयार किया है, उसी पर अमल होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जुमा की नमाज मुसलमान अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर पढ़ रहा है। जहां कहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का अधिवेशन हो रहा है, बड़ी संख्या में मुसलमान शामिल हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम पर्सनल .लॉ बोर्ड के इस निर्णय के अनुरूप सभी मुस्लिम समुदाय आज रात बुधवार 9:00 बजे से 15 मिनट के लिए बिजली बंद रखकर वक्फ कानून के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे ।

Leave a Reply