मेरा बूथ सबसे मजबूत : रविशंकर प्रसाद

दैनिक समाज जागरण/सुधांशू रंजन/ब्यूरो चीफ/पटना

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के माध्यम से देश भर में 10 लाख बूथों पर करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया। इस कार्यक्रम के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने बांकीपुर विधानसभा के अंतर्गत कृष्णा मंडल के वार्ड नंबर 22 में टीवी पर “मेरा बूथ सबसे मजबूत”कार्यक्रम में अनेक स्थानीय कार्यकर्ताओं तथा पार्टी के पदाधिकारियों के साथ शामिल हुए।
श्री प्रसाद ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा यह कार्यक्रम हमारी सकारात्मक राजनीति को एक नया संकल्प और एक नई शक्ति प्रदान करने वाला है। आज का यह कार्यक्रम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए समर्पित भाजपा के लाखों ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद का साक्षी बना।
उन्होंने आगे कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रेरणादायी भाषण में आज तीन तलाक़ के कानून की बात की जिसे वोट बैंक की राजनीति के लिए रोककर रखा गया था और मेरे क़ानून मंत्री के पद पर रहते हुए यह क़ानून बनवाकर मोदी सरकार ने तुष्टीकरण की जगह संतुष्टिकरण की बात की और किस प्रकार पसमांदा मुसलमानों सहित अन्य वंचितों गरीबों को अनेक तथा का लाभ नहीं मिलता है,ये भी देश को बताया। श्री प्रसाद ने कहा की कानून मंत्री के रूप में मुझे तीन तलाक के खिलाफ कानून लाने का अवसर मिला। मुस्लिम महिलाए पीड़ित और परेशान रही,मुस्लिम शौहर द्वारा तीन बार तलाक बोल कर उन्हे घर से निकाल दिया जाता था और तीन तलाक कानून पास होने पर सोनिया गांधी ने भी विरोध किया था साथ ही मायावती, ममता,CPI,CPM सभी पार्टियों ने विरोध किया था। यहां तक नीतीश kumaar की जेडीयू और राजद भी ने जमकर विरोध किया था। सिर्फ वोट बैंक के लिए ये महिलाओ के इज्जत के साथ खिलवाड़ करते है जहां तक उनके अधिकारों की बात होती है जो तीन तलाक से पीड़ित है।इन सभी समस्याओं का एक मात्र रास्ता है सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने समान नागरिक संहिता का भी बहुत विस्तार से विवरण किया कि कैसे संविधान के निर्देश और सुप्रीम कोर्ट के कई निर्णयों के बावजूद देश को जिस ओर आगे बढ़ना है,एकता और समन्वय के लिए, वोट के कारण इसे भी लागू नहीं किया जा रहा है।
साथ ही,श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की विपक्षी दलों की तथाकथित एकता और पटना की बैठक के गुब्बारे का माननीय प्रधानमंत्री के ओजस्वी भाषण ने भंडाफोड़ कर दिया। ये सिर्फ उनलोगो का जमावड़ा था जो भ्रष्टाचार में जेल जा चुके है या जेल जाने वाले है। उनकी मात्र राजनीति भ्रष्टाचार करने के लिए कुर्सी पर आने का षडयंत्र है। 10 लाख बूथों पर करोड़ों कार्यकर्ताओं ने भाषण सुना और देश को भी भविष्य का ज्ञान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद अनीता देवी, मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र कुमार हेमू,कार्यक्रम प्रभारी राजेश श्रीवास्तव, संजय कुमार पप्पू, संतलाल राय, संजीत, अभिषेक बंटी,प्रियंका सिन्हा, ममता पांडेय, आदि लोग मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के पश्चात श्री प्रसाद,माननीय विधायक नितिन नवीन जी के साथ,यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर महाजनसंपर्क अभियान के तहत संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बांकीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 72,73,74,75 में “डोर टू डोर कैंपेन” कर “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम को आरंभ किया। इस अवसर पर जनता से संवाद कर उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।