आगरा !तिकोनिया पार्क शास्त्रीपुरम आगरा में चल रही श्रीमद भागवत कथा के षष्टम दिवस सोमवार को रुकमणी मंगल का प्रसंग हुआ
भजन दूल्हा बने नंदलाल और आज मेरे कान्हा की शादी है पर भक्तो ने नृत्य किया
कथावाचक पं गरिमा किशोरी जी ने शुक्रवार को रास लीला उद्धव चरित्र कंश वध श्रीकृष्ण विवाह उत्सव आदि कथाओं का वर्णन किया
उन्होंने रासलीला के माध्यम से समझाया कि जिस प्रकार गोपियों ने हृदय से श्री हरि को अपना पति परमेश्वर माना और सदा सदा के लिए प्रभु की शरण में चली गयी कथा के अंत में बड़ी ही धूम धाम से श्रीकृष्ण विवाह उत्सव मनाया गया सभी भक्त श्री कृष्ण के विवाह में नृत्य करते हुए शामिल हुए
ब्रज के रसिक संगीतकार बलवीर सिंह बल्लो ने भजन सुनाकर सबके हृदय को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस पावन अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद से जितेंद्र रावत , जितेंद्र देपुरिय ने पहुँच कर किशोरी जी का भव्य स्वागत किया।। मुख्य रूप से चांदनी भोजवानी, भावना नोतनानी, आदित्य दीक्षित, अनिल अग्रवाल, रोहित गोयल, राजेश बघेल, आशा खंडेलवाल, आशा देवी परीक्षत , बेबी रानी मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।