दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) मंगलवार को नबीनगर के रेणु मैरिज वाटिका में बुढ़वा मंगल के अवसर पर श्री कान्यकुब्ज हलवाई समाज नबीनगर द्वारा वृहद होली मिलन समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम कुलगुरु महर्षि मोदनसेन जी महाराज के चित्र पर हलवाई समाज के सम्मानित सदस्य डॉ अशोक कुमार और मदन प्रसाद गुप्ता द्वारा पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम मे स्थानीय स्वजातीय बंधु के सभी घरों के पुरुष , महिलाएं एवं बच्चों के अतिरिक्त टंडवा पंचायत के कान्यकुब्ज हलवाई समुदाय के सदस्यों सहित बाहर से आए सगे संबंधी भी शामिल हुए।वही उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना अपना परिचय दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अशोक कुमार ने बताया कि समाज द्वारा इस वर्ष पहली बार इस तरह के आयोजन किया गया है और यह कार्यक्रम बहुत ही कम समय मे करने का फैसला होली के बाद लिया गया उन्होंने बताया कि अगले वर्ष से भव्य आयोजन किया जाएगा साथ ही इस कार्यक्रम में आस पास के भी हलवाई समुदाय को जोड़ा जाएगा। डॉ अशोक ने बताया कि करीब करीब हर समुदाय का अपना संगठन है लेंकिन नबीनगर में हलवाइयों का संगठन नहीं है ।उन्होंने बताया कि नबीनगर में वृहद हलवाई समाज का गठन किया जाएगा।वही कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।इस मौके पर सभी सदस्यों ने एक दूसरे को जमकर अबीर गुलाल लगाकर खूब जश्न मनाया। जहां छोटे छोटे बच्चों ने रिकॉर्डिंग डांस किया वहीं महिलाओं ने जमकर होली के गीत गाए।अंत में सामूहिक भोज के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की गई। इस दौरान गोवर्धन गिरधारी उर्फ गामा, अनील कुमार,राजेश कुमार, मुरली प्रसाद गुप्ता, महावीर साव,संतोष गुप्ता,मनोज गुप्ता, अरुण कुमार,प्रमोद गुप्ता विनोद प्रसाद गुप्ता, गौरव कुमार, मोहित गुप्ता,गोलू,हार्दिक राज,राजकुमारी,पूनम देवी , सीमा रानी,निम्मी,चंदा गुप्ता, शिवा सहित बड़ी संख्या मे पुरुष , महिलाएं और बच्चे शामिल थे।