दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 6 जनवरी 2023 बिहार मे पूर्ण शराब बंदी है ।प्रायः रोज शराब मामले मे किसी न किसी की गिरफ्तारी होती है और अवैध शराब जप्त किया जाता है ।वावजूद कानून का पालन करने कराने वाले कर्मचारी ही शराब पीकर ड्यूटी करे तब आप सोच सकते है कि बिहार मे शराब बंदी कानून का क्या हश्र है। ताजा हालिया शुक्रवार की है जहां नबीनगर के अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक सदानंद वर्मा को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे मे गिरफ्तार किया गया।प्रशिक्षु आई ए एस अधिकारी बतौर अंचल अधिकारी नबीनगर के प्रभार मे रहे गौरव कुमार ने अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक को ड्यूटी के दौरान नशे मे पकड़ा और नबीनगर पुलिस को हवाले किया जहां रेफरल अस्पताल मे शराब पीने की पुष्टि की गई।प्रधान लिपिक सदानंद वर्मा जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बंदेया गांव के निवासी है। मामले मे थानाध्यक्ष नबीनगर द्वारा गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है।फिलहाल प्रधान लिपिक की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा हुआ है।