समाज जागरण दीपक कुमार
समस्याओं के निराकरण का कार्यपालक अधिकारी ने दिया आश्वासन
छतरपुर: नगर पंचायत छतरपुर में कई समस्याएं विद्यमान हैं, जिनका निराकरण नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। नगर पंचायत क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता सह नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविन्द गुप्ता चुनमून ने कार्यपालक अधिकारी को सात सूत्री मांगपत्र सौंपा जिनमें होल्डिंग टैक्स की वसूली में नरमी बरतते हुए विलम्ब शुल्क न लेने, पीएम आवास के लाभुकों के क़िस्त का प्राथमिकता देते हुए भुगतान करने, नगर पँचायत में निर्माण हो रहे या निर्मित हो चुके योजनाओं की गुणवत्ता की जांच करने, बढ़ते ठंढ़ के मद्देनजर नगर में कम्बल वितरण अविलम्ब सुनिश्चित कराने, नगर में बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड और टाउन हॉल का निमार्ण करवाने, फुटपाथ दुकानदारों के सहूलियत के मद्देनजर वेंडर मार्केट का निर्माण कराने, आनेवाले गर्मी में इलाके में होनेवाले के जलसंकट के मद्देनजर नगर के सभी जलमिनारों का सर्वे करवा कर खराब पड़े जलमिनारों की मरम्मत करवाने,
निर्माण के बाद से ही बन्द पड़े बारा मोड़, ब्लॉक कैम्पस, बाज़ार, बस स्टैंड के शौचालयों को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करवाने। नगर के विभिन्न वार्डों में आवश्यकतानुसार सड़क और नाली निर्माण करवाने, बस स्टैंड, बाज़ार, रामगढ़, मदनपुर के खराब पड़े हाईमास्ट लाइटों को दुरुस्त कराने की मांगें मुख्य रूप से शामिल थी।
मांगपत्र सौंपने के बाद अरविंद ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत में कई समस्याएं विद्यमान है, जिनका निराकरण आवश्यक है, ऐसे में अगर समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर नगर पँचायत ने नहीं किया तो नगरवासियों के साथ वे आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे।