स्थानीय मोहल्ला बाल्मिक बस्ती निवासी मनोज वाल्मीकि पुत्र शहिद प्रकाश चंद्र फौजी ने जिला प्रधान पद के लिए अपने समर्थकों के साथ 20 सितंबर की शाम 5:00 बजे चुनाव समिति के अध्यक्ष चंद्रपाल वाल्मीकि के निवास अकबराबाद पहुंचकर प्रधान पद के लिए अपना परिचय दाखिल किया उनके पर्चा भरते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस मौके पर रिटायर्ड दरोगा जयपाल सिंह, सचिन वाल्मीकि, राम भरोसे, मुन्नालाल उर्फ बोम, खुशीराम, संजय बागड़ी सूरज कुमार, मोनू कुमार, रामपाल सिंह सुनील पंडित घनश्याम सिंह आदि मौजूद रहे।
पत्रकारों से वार्ता कर जिला प्रधान पद के उम्मीदवार मनोज वाल्मीकि ने कहा कि वह पिछले डेढ़ वर्षो से समाज को एक मंच पर लाने के लिए जिला प्रधान पद का चुनाव करना चाहते थे ताकि समाज की विभिन्न समस्याओं व आपसी वाद विवादों सामाजिक स्तर पर निस्तारण हो सके। वह समाज को जोड़ने घर से निकले थे प्रधान बनने नहीं लेकिन समाज के अपार प्रेम, आशीर्वाद ओर सहयोग मिलने के कारण उन्हें चुनाव मैदान में आना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार जिला प्रधान पद का चुनाव खुले रूप में और सार्वजनिक स्तर से हो रहा है क्योंकि चुनाव लड़ने का अधिकार हर किसी को है इसीलिए जिला प्रधान पद के अंतिम दिन 20 सितंबर तक तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। यह समाज तय करना है कि तीनों प्रत्याशियों में से किसके सिर पर तक बांधकर समाज का सेवक चुनते हैं। उन्होंने जिला प्रधान पद के दोनों प्रत्याशियों के साथ-साथ समाज के सभी लोगों से आग्रह किया है के चुनाव आते और जाते रहेंगे लेकिन समाज को आपसी भाईचारा मेल मिलाप स्थिर रखना है। उन्होंने खुले मन से कहा कि जो भी प्रधान बनेगा उसको तन मन धन से पूरा सहयोग करते रहेंगे लेकिन समाज में किसी प्रकार कभी वाद विवाद नहीं चाहते और ना ही किसी प्रत्याशी के लिए एक दूसरे से मन मिटा रखें।