नाराज अधिवक्ताओं ने निकाली जिलाधिकारी की शवयात्रा

सचित्र–

-विरोध प्रदर्शन
-कलेक्ट्रेट परिसर में ही फूंका पुतला, तमाशबीन बना रहा प्रशासन

शशिकांत ओझा ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण

बलिया : तहसील दिवस पर बैरिया तहसील में तहसीलदार द्वारा अधिवक्ता के की गई बदसलूकी का प्रकरण अब जिला मुख्यालय पर पुरजोर स्वरूप अख्तियार करने लगा है। अधिवक्ता जिला प्रशासन का पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी की सांकेतिक शवयात्रा निकाल विरोध जताया। कलेक्ट्रेट में पुतला भी फूंका। प्रशासन तमाशबीन बना रहा।
नाराज अधिवक्ताओं ने डीएम का प्रतिकात्मक शव यात्रा निकाल कर डीएम कार्यालय पर पुतला /शव को फूंका। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसील दिवस पर अपनी मांग को लेकर गए वकील को बैरिया तहसीलदार ने गर्दन पकड़ कर पटक दिया। अधिवक्ताओ की मांग है कि एफआईआर दर्ज हो और तहसीलदार का गैर जनपद में स्थानांतरण हो।
पूरा मामला 16 जुलाई को बैरिया तहसील में हुआ। अधिवक्ताओं ने 16 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरने पर रहते हुए कोर्ट का बहिष्कार कर रहे हैं।