नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में मोटिवेशनल सत्र आयोजित



आधुनिक शिक्षा से ही देश का विकास होगा : डॉ0 अमर कुमार चौधरी

सुधीर, समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान प्रमंडल

सरायकेला (झारखंड), 09 अप्रैल 2023 : नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट के तहत मोटिवेशनल सत्र आयोजित किया गया। सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी रांची के रजिस्ट्रार डॉ0 अमर कुमार चौधरी ने कहा कि झारखंड में पुरे देश के 40 प्रतिशत खनिज संपदा मौजुद है फिर भी यहां के 40 प्रतिशत जनता रात को भूखा सोते हैं और 70 प्रतिशत निवासी अभी तक कृषि पर निर्भर है। ऐसा इसलिए है कि हमारी मानसिकता गरीब है, हमारी सोच गरीब है। इसका एक ही समाधान है आधुनिक तकनीक शिक्षा। डा0 अमर कुमार चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी 2014 में प्रधानमंत्री का दायित्व संभालते ही सर्वप्रथम नई शिक्षा नीति लागू किया। देश स्वाधीन होने के बाद से शिक्षा नीति में बदलाव नहीं किया गया था। नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांवों के सरकारी विद्यालय के शिक्षक अपने दायित्व का सही तरीका से निर्वहन नहीं करते हैं। जिसके कारण भी शिक्षा का स्तर निम्न है। संस्थान के संस्थापक डॉ0 जटा शंकर पांडे ने कहा कि नई शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि पांचवी कक्षा तक मातृभाषा या फिर क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिससे विद्यार्थियों को समझने में आसानी होगी। विद्यार्थियों को एक बड़ी राहत छठी कक्षा में मिलेगी क्योंकि छठी कक्षा से व्यवसायिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप को भी आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले दसवीं के बाद जैसे साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के संकाय हुआ करते थे उसके तहत छात्रों को एक निश्चित विषय की पढ़ाई करनी होती थी लेकिन अब ऐसी व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। यदि कोई छात्र फिजिक्स का चयन करता है तो वह चाहे तो साथ में वाणिज्य या कला के भी विषय की पढ़ाई नई शिक्षा नीति के तहत कर सकता है।

इसके पूर्व संस्थान कर्मियों द्वारा अतिथियों को गुलदस्ता देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन प्रो0 सुधीर कुमार ने किया व धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 नवीद अहमद ने दिया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉ0 जटा शंकर पांडे, प्रो0 रमेश महतो, रंजित महतो, एस एन ठाकुर, नोनित वत्स, शिल्पी वत्स्य, अनुप कुमार महतो, दुर्गा चरण गोप, भागीरथ दास, भास्कर दास, के एन ओझा, खुशी ओझा, शांति राम महतो, पवन कुमार महतो, अजय कुमार मंडल, निमाई मंडल, शिशुमती दास, विश्वनाथ मंडल,