नरेंद्र मोदी अगर इतने ही बड़े देश भक्त है तो आरएसएस मुख्यालय पर तिरंगा क्यों नही फहराते- मौलाना तौकीर रज़ा।


Report

समाज जागरण
लौकैशन जिला बरेली
रिपोर्टिंग फहीम अहमद सकलैनी


Anchor – बरेली। आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा,उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर इतने बड़े देशभक्त हैं तो आज तक आर एस एस के मुख्यालय पर तिरंगा झंडा क्यों नहीं फहराते हैं आगे उन्होंने कहा मोदी जी इतने बड़े देशभक्त हैं तो अपने दो दोस्तों को देश की संपति देने की जगह अपने दोनो दोस्तो से उनकी संपत्ति को देश के लिए समर्पित करने को क्यों नहीं कह देते हैं, हमारे पीएम मोदी जी अपने दो दोस्तो की संपति देश के नाम समर्पित कर दें तो देश की चरमराई हुई अर्थ व्यवस्था बेहतर हो जायेगी और देश लगभग 140 करोड़ जनता भी खुश हो जायेगी।

बाइट – 1 मौलाना तौकीर रज़ा आइएमसी प्रमुख

मौलाना तौकीर ने कहा नरेंद्र मोदी की सरकार है, नरेंद्र मोदी कहते है घर घर तिरंगा लगाएं अपने प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराए ये अच्छी बात है,होना चाहिए लेकिन क्या नरेंद्र मोदी आरएसएस के मुख्यालय पर तिरंगा फहराएंगे या संघ प्रमुख को वाध्य करेंगे कि संघ कार्यालय में तिरंगा फहराना चाहिए, जहां आजादी के 75 साल तक तिरंगा नही फहराया गया है। वह अपने आप को देश प्रेमी कहते हैं राष्ट्रीय प्रेमी कहते हैं तिरंगे से इतना प्यार है कि अपने मुख्यालय पर हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नहीं फहराते, यह देश का दुर्भाग्य है और ऐसे लोग हमारे नेता बने हुए हैं।
इन तमाम चीजों पर देश की जनता को गौर करना चाहिए देश के नेताओं ने देश प्रेम की आड़ में जनता का दोहन किया है। इन नेताओं ने अब हमारे राष्ट्रीय ध्वज को भी करोड़ों का कारोबार बना दिया हमारे देश के फ्लैग को हमारे राष्ट्रीय ध्वज को धंधा बना लिया है, इससे बड़ा दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता है ।

बाइट -2- मौलाना तौकीर रज़ा आइएमसी प्रमुख

देश में अगला प्रधानमंत्री या किसकी सरकार हो सकती है इस सवाल के जवाब में मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा 2024 में अगर तमाम विपक्षी दल एक जुट होकर और थोड़ी करवानी देकर साफ छवि का कोई चेहरा देश के प्रधान मंत्री के तौर पर सामने रखता है,खास तौर पर उन्होंने पीएम के लिए ममता बनर्जी का नाम लेते हुए कहा कि अगर ममता बनर्जी को अगर सामने रखकर चुनाव लडा जाए तो कुछ हो सकता है, वरना हमने भी तय कर लिया है कि देश में फिर भाजपा सरकार बनेगी और मुसलमानों की पहली पसंद प्रधानमंत्री के रूप में 2024 में योगी आदित्यनाथ या फिर नितिन गडकरी होंगे।

बाइट -3- मौलाना तौकीर रज़ा आइएमसी प्रमुख