रविवार को संत रामपाल जी महाराज का हुआ सत्संग, नशा मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूक किया गया

कमल लोधा दैनिक समाज जागरण

बारां: सीताबाड़ी किराड़ धर्मशाला कस्बा केलवाड़ा तहसील शाहबाद जिला बारां में संत रामपाल जी महाराज का सत्संग कार्यक्रम का आयोजन एलइडी टीवी के माध्यम से किया गया। जिसमें सभी धर्म शास्त्रों वेद, गीता, बाइबल, कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब, पुराणों तथा कबीर सागर में लिखे गूढ़ रहस्य को दिखाकर उनका वाचन किया गया और उनका जीवन में अनुसरण करने का दिया गया।

सत्संग में संत रामपाल महाराज ने समाज में फैली बुराइयों नशाखोरी, दहेजप्रथा, भ्रूण हत्या, रिश्वतखोरी आदि को दूर करने तथा एक स्वच्छ समाज बनाने का संदेश दिया। रविवार को अपराह्न 3 बजे तक चले इस सत्संग में समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा को मिटाने तथा नशा मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूक किया गया। सत्संग में बताया मनुष्य जीवन का उद्देश्य क्या है? इस काल के लोक से कैसे निकला जा सकता है? पूर्ण मोक्ष कैसे मिलेगा? पूर्ण संत तथा पूर्ण परमेश्वर की पहचान क्या है? धरती ऊपर स्वर्ग कैसे बनेगा? इन सभी प्रश्नों की जानकारी शास्त्रों से प्रमाणित करके बताई गई।

जिला सेवादार राजेंद्र दास ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज जी का मुख्य उद्देश्य है विश्व को सद्भक्ति देकर मोक्ष प्रदान करना, समाज से हर प्रकार के नशे को दूर करना, समाज से दहेज रूपी कुरीति को जड़ से खत्म करना है