नशा मुक्ति दिवस के मौके पर जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई



जितेन्द्र कुमार /समाज जागरण,त्रिवेणीगंज, सुपौल



जिले के त्रिबेनिगंज अनुमंडल में नशा मुक्ति दिवस के मौके पर अनुमंडल प्रशासन त्रिवेणीगंज की अगुवाई में विज्ञान महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के प्रांगण से लोगों में जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई।विज्ञान महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के प्रांगण से निकाली की इस प्रभात फेरी को त्रिवेणीगंज एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ विपीन कुमार, सीओ दिनेश प्रसाद, एसएचओ संदीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।स्कूली बच्चे,एएनएम,आशा कार्यकर्ता,सेविका,सहायिका,सरकारी कर्मी,समाजसेवी द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी एनएच 327ई होते हुए मुख्य बाजार त्रिवेणीगंज होते हुए अनुमंडल कार्यालय त्रिवेणीगंज में समाप्त हुआ।प्रभात फेरी में स्कूली बच्चे हाथों में नशा के खिलाफ अलग अलग स्लोगन लिखे तख्ती लेकर नशा का सेवन नहीं करने की लोगों से अपील कर रहे थे स्लोगन के माध्यम से नशा न करने की बात कर रहे थे,मौके पर त्रिवेणीगंज एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि नशामुक्ति दिवस पर लोगों में जागरूकता को लेकर आज यह प्रभात फेरी निकाली गई है बिहार में मद्य निषेध लागू है औऱ इसका यहाँ पर सख्ती से पालन किया जा रहा है।मौके पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार,एसएचओ संदीप कुमार सिंह,सीओ दिनेश प्रसाद,सहित सभी सरकारी कर्मी मौजूद दिखे।