बांका समाचार: नशे में धुत चार शराबी को किया गिरफ्तार भेजा जेल*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चान्दन/बांका/शराबी एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाई जा रही सघन छापेमारी अभियान के तहत चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान के निर्देश एएसआई गोरखनाथ व पुलिस बल ने थाना क्षेत्र के कदरसा गांव से 3 मनचले शराबी को गिरफ्तार किया है। वहीं एएसआई धर्मेंद्र कुमार व पुलिस बल द्वारा मध निषेध चेक पोस्ट के समीप सघन वाहन जांच अभियान के तहत दो शराबी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान कदरसा गांव निवासी डमरु दास एवं सुचित दास है। साथ ही देवघर झारखंड की ओर से शराब पीकर आ रहे, जमुई जिला के सिमुलतला थाना क्षेत्र के चंदन महतो एवं अशोक यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चारों शराबियों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब पीने की पुष्टि कराया गया।
इस संबंध में चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शराबी एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान के तहत चारों शराबी को गिरफ्तार कर मध निषेध अधिनियम एवं सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जुर्माना हेतु पुलिस अभिरक्षा में शुक्रवार को बांका न्यायालय भेज दिया गया है।