नेशनल कॉलेज बरवाला में आयोजित समापन समारोह में विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया सम्मानित

नेशनल कॉलेज बरवाला में आयोजित समापन समारोह में विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया सम्मानित
पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का किया आह्वान

हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : ढाणी गारण मार्ग स्थित नैशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा एवं अस्पताल बरवाला में क्रीड़ा उत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया| इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर, आयुष विभाग, हरियाणा सरकार डॉक्टर संगीता नेहरा ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि अंतरार्ष्ट्रीय मुक्केबाज़ दर्शना मौजूद रही तथा अध्यक्षता कॉलेज डायरेक्टर कृष्ण कुमार दूहन ने की| सभी खेलो के को-ऑर्डिनेटर डॉ. सहना वी. एम. वत्स और डॉ. सुनील कुमार रहे| कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शिवा रामा प्रसाद के. ने बताया कि इस क्रीड़ा उत्सव में मुरारी लाल रासीवासिया आयुर्वेदिक कॉलेज ,चरखी दादरी और गौड ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज, रोहतक के खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया| इस उत्सव में खिलाड़ियों ने सभी प्रकार के खेल खो-खो, चैस, वॉलीबॉल, रस्साकस्सी, टेनिस आदि में भाग लिया| समापन समरोह में कॉलेज के विद्यार्थियों ने नृत्य-गायन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर समां बंधा| मुख्य अतिथि डॉ. संगीता नेहरा द्वारा विद्यार्थियों को आयुर्वेद में निरन्तर अनुसंधान के द्वारा आगे बढ़ते रहने और जीवन में आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला| उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया| विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज दर्शना ने भी सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया| मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को मैडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया| इस अवसर पर कॉलेज डायरेक्टर कृष्ण कुमार दुहन, डॉ. सुनील दलाल, डॉ. क्रिस्टी जोस चेरियन, डॉ. बिपिन सामंत, डॉ. ज्योति व डॉ. निविल जोसफ सहित सभी अध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे|