समाज जागरण नोएडा
राष्ट्रीय योगी सेना नोएडा महानगर महामंत्री उमेश चौहान व प्रताप भरमोरिया का 50वां जन्म दिन बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं नें उनको केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी । इसके साथ ही उनके जीवन के लिए मंगलकामना की है।
इस अवसर पर नोएडा जिला अध्यक्ष नन्दलाल सिंह महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राजपूत युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष घनश्याम सिंह युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय चौहान नगर महामंत्री अमरजीत दास, सुनील बहल, संजय सिंह, रंजीत सिंह तिवारी, हिमांशू गुप्ता, मोहनपटवल डॉक्टर भानू प्रताप शर्मा, अमरपाल चौहान, दुष्यंतपरासर महिला मोर्चा जिला प्रभारी सुनीता सिंह चौहान, रचना गुप्ता, रूपा गुप्ता, लक्ष्मी पटवाल, संगीता, मोनिका विश्वास जिम्मी वालिया, इंद्रावती गौरआदि सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेऔर ये नगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राजपूत ने जानकारी दी
समाज जागरण व वतन की आवाज राष्ट्रीय योगी सेना नोएडा महानगर महामंत्री उमेश चौहान व प्रताप भरमोरिया को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है। समाज जागरण के संपादक रमन झा नें श्री चौहान व भरमोरिया के लिए भगवान से प्रार्थना कर उनके स्वस्थ्य व सुखी मंगलमय जीवन की कामना की है।