नवादा में भव्य गोवर्धन मंदिर बनकर तैयार, शीघ्र होगी प्राण प्रतिष्ठा, पुराने मंदिर के देवताओं का धूम-धाम से हुआ विसर्जन*

*

*रीता कुमारी, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण*

*नवादा(बिहार)।* नवादा जिले का सबसे भव्य और बहुचर्चित निर्माणाधीन गोवर्धन मंदिर का परिसर आज दर्जनों आचार्य पंडित के वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा। विभिन्न देवी-देवताओं के लिए अत्याधुनिक तकनीक और उच्च कोटि की वास्तुकला से सुसज्जित मंदिरों में प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व आज पुराने देवी-देवताओं को पारंपरिक यज्ञ-हवन के माध्यम से विसर्जित किया गया।
आचार्य पंडित गोकुलेश शास्त्री के नेतृत्व में एक दर्जन ब्राह्मणों ने सामूहिक रूप से यज्ञशाला में मंत्रोच्चार किया । यजमान विक्रम यादव ने कर्मकांड की सम्पूर्ण रीतिरिवाजों में निष्ठापूर्वक योगदान किया। इस अवसर पर विधान पार्षद अशोक कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता बाल्मीकि यादव, योगेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव समेत कई वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता शामिल हुए ।
मंदिर निर्माण कार्य में लगे महेन्द्र यादव ने बताया कि परिसर में स्थित पुराने मंदिर को हवन-पूजन के बाद विसर्जित कर दिया गया है। अब गोवर्धन मंदिर में नये देवी-देवताओं की प्राणप्रतिष्ठा पूरे ताम-झाम और रीतिरिवाज के साथ की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह गोवर्धन मंदिर पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद की धार्मिक और आध्यात्मिक निष्ठा का दृश्यमान स्वरूप है जो पूरे जिलावासियों के लिए गौरव है। पूजनोत्सव में इंजीनियर विमला शरण, नंदकिशोर वाजपेयी, गांधी यादव , ब्रजेंद्र कुशवाहा, शशि कुमार, शिवकुमार जी आदि शामिल रहे ।