बाघाडाबर में नवरात्रि की धुम, मां ने दिए भक्तों को दर्शन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 10 अक्तूबर 2024 नबीनगर प्रखंड के ग्राम बाघाडाबर में बड़े ही धूमधाम से नवरात्रि मनाई जा रही है।भव्य बने पंडाल मे माता रानी का पट खुलते ही देर रात तक पूजा अर्चना के लिए भक्तों का ताता लगा रहा वहीं रात्रि में 11 स्टार क्लब के द्वारा नाट्य कला का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया, कला मंच का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश मंत्री सह गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय एवं अस्पताल के महा प्रबंधक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने किया। गांव के ही कलाकारों द्वारा परंपरागत रूप से पंडाल का निर्माण किए जाने को लेकर प्रदेश मंत्री ने ग्रामीण कलाकारों को खूब सराहा साथ ही युवाओं को स्मृति चिन्ह भेट कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर भाजपा नेता ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में कला मंच के माध्यम से अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को जीवित रखना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, बैरिया मंडल के युवा अध्यक्ष विवेक सिंह, मुन्ना सिंह, शिव शंकर पासवान,अरविंद पासवान, सुदामा पासवान, बिजेंदर पासवान, राजेंद्र रवि, बलिराम पासवान, सत्येंद्र सिंह, उपेंद्र पासवान, अनिल मिश्रा, राजकुमार,विनोद साव, सिंटू कुमार, रामकुमार, रमेश चौधरी तथा हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।