हिन्दी – मगही के लब्ध प्रतिष्ठित कवि एवं गीतकार नरेंद्र प्रसाद सिंह को विगत दिनों फुले शिक्षा केंद्र, निघवां (अरवल) की ओर से प्रशस्ति -पत्र, अंगवस्त्र व फूलों की हार से विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार एवं उपेंद्र कुमार वर्मा ने ज्योतिबा फुले साहित्य सम्मान से सम्मानित किया।
इस आशय का प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केशरी नंदन मगही मंडप, नवादा (बिहार) के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि कवि एवं गीतकार नरेंद्र प्रसाद सिंह हिन्दी – मगही के ऐसे आधार स्तम्भ हैं,जिनकी रचनाएं देश – विदेश की मानक पत्र – पत्रिकाओं में छपती है व इन्हें अब तक सैकड़ों सम्मान मिल चुका है, जिसमें लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवार्ड भी शामिल है।
इन्होंने यह भी कहा कि नवादा के कवि नरेंद्र को यह सम्मान उपेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता व मणिकांत मणि के मंच संचालन में आयोजित राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन व देवन मिसिर नाटक के मंचन के दौरान निघवां,अरवल में प्रदान किया गया है।
इनके इस सम्मान से नवादा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के साहित्यकारों – पत्रकारों, कवियों – लेखकों – कलाकारों एवं बुद्धिजीवियों में ख़ुशी व्याप्त है।
इस मौके पर भीड़ भरी सभा के मंच पर डाॅ० धनेश कु वर्मा, डॉ० दिलीप कुमार, मणिकांत मणि, मंसूर खान नादां, राम नरेश कुमार, मनोज कुमार, मंसूर खान नादां, अवधेश कुमार ,पवन तनय, मगही फ़िल्म निर्माता मिथिलेश कुमार सिंह, पंकज मिश्र, कवि बेधड़क, उपेंद्र कुमार प्रेमी, लखेरालाल कुशवाहा, प्रवीण बटोही, मनोज कुमार कमल, हिंमाशु शेखर, ऋचा झा, धर्मेंद्र कुमार रंगकर्मी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।