असम करीमगंज जिले के बाजारीछड़ा स्थित कांठालतली चौकी की पुलिस ने करीब 20 लाख रुपये की सूखी गांजा बरामद की.

असम करीमगंज संवाददाता सचिन्द्र शर्मा दैनिक समाज जागरण : 12 अप्रैल (बुधवार) कि शाम करीब 7 बजे तस्करों का एक ऑटो एएस (10) एसी (8213) नं के ऑटो में सूखा गांजा लाद कर कांठालतली के माड़ूगांव से पाथारकांडी जाना चाहता था. एक टीम ने हमेशा की तरह तलाशी ली चौकी प्रभारी आशीष मोहंत ने, ऑटो चालक को रुकने के लिए बोला ऑटो चालक भागने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। बाद में पुलिस ने कार का पीछा किया और चालक सहित ऑटो को पकड़ने में सफल रही, लेकिन इसमें शामिल अन्य लोग भागने में सफल रहे। ड्राइवर का नाम रुहेल आहमद है. पिता का नाम अब्दुल खालिक घर पाथारकन्दि के चांदखीरा का रहने वाला. पुलिस का मानना है कि गांजा त्रिपुरा के चुराईबाड़ी से इकट्ठा किया गया था. इन्वेस्टिगेशन जारी है.