नवादा ।आज माननीय विधायक श्रीमती विभा देवी के निर्देश पर श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारियों ने नवादा नगर समेत आसपास के दर्जनों छठ घाटों का मुआइना किया और नगर परिषद के अधिकृत मजदूरों से शीघ्र अतिशीघ्र सफाई कराने की मांग की । चैती छठ का छह दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ होने से पहले नगर परिषद क्षेत्र के सभी छठ घाटों की सफाई सुनिश्चित कराने के लिए ट्रस्ट की टीम ने गतिविधियाँ शुरू कर दी है । आज मिर्जापुर स्थित सूर्यमंदिर , खेमचन्द बिगहा छठ घाट , मस्तान गंज , नन्दलाल बिगहा , शोभनाथ मंदिर , गढ़ पर , बुधौल , मंगर बिगहा , मोती बिगहा आदि छठ घाटों का निरीक्षण किया गया जिसमें एक मात्र मिर्जापुर छठ घाट की सफाई दिखाई दी है । मस्तान गंज में तालाब का कचरा सीढ़ियों पर फेंक दिया गया है जबकि शोभनाथ मंदिर स्थित तालाब और आसपास की गन्दगी ज्यूँ की त्युं पड़ी है । गढ़ पर और मंगर बिगहा में आंशिक रूप से नगर परिषद के मजदूरों द्वारा सफाई की गई जबकि शेष सभी घाटों पर सफाई मजदूर पहुंचा भी नहीं । ट्रस्ट के मजदूरों द्वारा अयोध्याधाम मंदिर की सफाई की गई जो प्रयाप्त नहीं है । ट्रस्ट के अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष कार्तिकी छठ के दौरान सभी घाटों की गहन सफाई ट्रस्ट के द्वारा की गई थी । चैती छठ में मामूली सफाई करने की जरूरत थी जो नगर परिषद से नहीं हो रहा है । उन्होंने मांग की है कि आस्था का लोक पर्व चैती छठ में व्रतियों की सुविधा का ख्याल रखा जाय । टीम के अधिकारी अमित सरकार , अनिल प्रसाद सिंह , दिनेश कुमार अकेला , शशिभूषण शर्मा , लालकेश्वर राय , तौकीर शहंशाह , नंदकिशोर वाजपेयी आदि ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मांग की है की मामले का संज्ञान लेते हुए शीघ्र सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।