नजीबाबाद रोडवेज़ बस स्टैड पर मूलभूत सुविधाओ के अभाव की शिकायत शासन को की गई।




नजीबाबाद दैनिक समाज जागरण नसीम उस्मानी

नजीबाबाद। रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं को ना मिलने का लगाया आरोप
1… इंडिया मार्का नल से आ रहा है पीला पानी
2…पेशाब घर के पास ही पीने के पानी की टंकी
3… नही की जाती है रोजाना सफाई
4… ठंडा पानी पीने के लिए नही है कोई भी फ्रीजर
नजीबाबाद-नजीबाबाद रोडवेज़ बस स्टैंड पर मूलभूत सुविधाओ के अभाव की शिकायत शासन को की गई है। आदर्शनगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी एक शिकायत मे नजीबाबाद रोडवेज़ बस स्टेंड पर पर यात्रियो को मूलभूत सुविधाओ को ना मिलने का आरोप लगाया है। शिकायत मे बताया गया है कि रोडवेज़ बस स्टेंड पर गर्मी के मौसम मे यात्रियो के लिये ठंडे पानी पीने के लिये कोई फ्रीजर ना होने, इंडिया मार्का-2 नल से पीला पानी आने, यात्रियो के बैंठने वाले स्थान पर कई पंखो के खराब होने,, नजीबाबाद रोडवेज बस स्टैंड से नजीबाबाद डिपो व अन्य डिपो वाली दिल्ली व मेरठ की दिशा मे जाने बाली बसो मे चालक परिचालक द्वारा किरतपुर और बिजनौर की सवारी ना बैठाने की बात कहते हुये कहा कि अगर इन डिपो की बसो मे किरतपुर और बिजनौर की कोई सवारी बैठ भी जाती है तो उसे बिजनौर मे बैराज मार्ग पर सिचाई विभाग के कार्यालय के पास उतार दिया जाता है और पैसेजर को पुनः ई रिक्शा पकडकर शहर को जाना पडता है इसके अलावा शिकायत मे आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने नजीबाबाद रोडबेज बस स्टैड पर पेशाब धर के पास ही पीने के पानी की टंकी बनाने तथा पेशाब धर की रोजाना सफाई ना होने इस कारण भंयकर बदबू उठने गंदगी फैलने तथा पेशाब धर मे फिनाईल आदि ना डाले जाने की बात कही है। आटीआई कार्यकर्ता ने उचित कार्यवाही की मांग की है ताकि बस स्टैड पर यात्रियो को मूलभूत सुविधाये मिल सके। मुख्य्मंत्री कार्यालय ने इस संबंध में सयुक्त सचिव भास्कर पांडे को कार्यवाही के दिशा निर्देश जारी किए हैं।