शासकीय योजनाओ मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं *:राजेश बहादुर सिंह

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।स्थानीय विकास खंड कार्यालय में बीडीओ हरहुआ राजेश बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे सचिवो व तकनीकी सहायको की बैठक संपन्न हुई । जिसमे वृक्षारोपण, मनरेगा, सीएम आवास, वीडीए इस्टीमेट प्रगति की समीक्षा की गई।
बीडीओ हरहुआ ने वृक्षारोपण मे सुस्त प्रगति के लिए संबंधित सचिवो को कड़े निर्देश देते हुए आरोपपत्र जारी करने के निर्देश दिए।लक्ष्य के सापेक्ष पचास प्रतिशत श्रमिक नियोजित न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
बीडीओ हरहुआ ने बताया कि ब्लाक की सभी न्याय पंचायतो मे 5 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य दिव्याँग कैम्प का आयोजन होना है। सचिव तिथि की सूचना ग्राम प्रधान और दिव्याँग लाभार्थियो को देना सुनिश्चित करें।साथ ही सामूहिक विवाह हेतु आठ जुलाई तक रजिस्ट्रेशन प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम एक रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें।
एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौंड़ ने कहा कि जिन ग्रामपंचायतो मे पंचायत सहायक के पद रिक्त है,वहाँ संबंधित सचिव प्राप्त आवेदन पत्रो की निर्धारित प्रारूप पर सूची तैयार कर प्रस्तुत करें।
बैठक मे ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा, एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, एडीओ आईएसबी सुनील पांडेय, एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह,एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़, मुकेश विश्वकर्मा,संजय गुप्ता,सीमा यादव ,चंचल रेड्डी, सौरभ श्रीवास्तव,चंदा सिंह,अभिलाष,विनोद यादव,बीना सोनकर,आनंद गोड़ उपस्थित रहे।