निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़,मुफ्त में मिली दवाये



संजीवनी हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
दैनिक समाज जागरण /अखिलेश सिंह
शाहाबाद(हरदोई)।सोमवार को संजीवनी हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ शारिक परवेज के संचालन में किया गया।शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नाज़नीन परवीन और बुशरा फातिमा ने महिलाओं को निशुल्क परामर्श के साथ दवाओं का वितरण भी किया।संचालक डॉ शारिक परवेज ने बताया कि इस निशुल्क कैम्प में लगभग 135 मरीजो को निशुल्क परामर्श के साथ 120 मरीजो को निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।इसके साथ ही विभिन्न मरीजो की थायराइड,कोलेस्ट्रॉल,ब्लड शुगर,हीमोग्लोबिन आदि की जांचे भी की गई।उन्होंने कहा कि चिकित्सा को सेवा मानकर जरूरतमंद लोगो की मदद करना चाहिये और ऐसे निशुल्क शिविरों से गरीब तबके के लोगो को खासी मदद मिलती है।उन्होंने बताया कि स्त्री एवं प्रसूति रोग से सम्बन्धित महिलाओं के लिये उनके संजीवनी हॉस्पिटल में सुविधा उपलब्ध रहेगी।चिकित्सा शिविर में मरीजो की बड़ी भीड़ उमड़ी और लोगो ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया।