‘मालदीव में 10 मई के बाद बिल्कुल न दिखे कोई भारतीय सैनिक…’ मुइज्जू ने भारत के खिलाफ फिर उगली आग

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपनी भारत विरोधी बयानबाजी तेज कर दी. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए बताया कि 10 मई के बाद कोई भी भारतीय सैन्यकर्मी, यहां तक ​​कि नागरिक कपड़ों में भी, उनके देश के अंदर मौजूद नहीं होगा.

मालदीव के स्थानीय समाचार पोर्टल Edition.mv की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन समर्थक मुइज्जू ने एटोल में अपने दौरे के दौरान बा एटोल आइधाफुशी आवासीय समुदाय को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां कीं. उन्होंने कहा कि ‘लोग स्थिति को बिगाड़ने के लिए झूठी अफवाहें फैला रहे हैं’, क्योंकि उनकी सरकार ‘देश से भारतीय सैनिकों को बाहर निकालने’ में ‘सफल’ थी. उनका बयान एक हफ्ते से भी कम समय बाद आया है जब एक भारतीय नागरिक दल द्वीप राष्ट्र में तीन विमानन प्लेटफार्मों में से एक का कार्यभार संभालने के लिए मालदीव पहुंचा था, जो कि भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी के लिए दोनों देशों द्वारा सहमत 10 मार्च की समय सीमा से काफी पहले था.