शासन की कल्याणकारी योजनाओ मे कोई लापरवाही क्षम्य नहीं :दीनदयाल

*हरहुआ मे गोआश्रय केंद्र, मनरेगा,आवास व अन्य योजनाओ की समीक्षा बैठक संपन्न
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी
स्थानीय विकास खंड कार्यालय में बीडीओ हरहुआ दीनदयाल की अध्यक्षता मे सभी सचिवो, तकनीकी सहायको तथा रोजगार सेवको की बैठक संपन्न हुई । जिसमे मनरेगा, गोआश्रय केंद्र, आवास,पेंशन योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की गई।
बीडीओ हरहुआ ने मनरेगा मे सुस्त प्रगति के लिए संबंधित सचिवो को आगाह करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिथिल कर्मचारीगण
कतिपय ग्रामपंचायतो मे कार्य बंद रहने के संबंध मे संबंधित सचिवो को चेतावनी जारी की।
विगत कुछ दिनो से हो रही बारिश के दृष्टिगत बीडीओ हरहुआ ने गौशाला वाले सचिवो को निर्देशित किया कि अपनी अपनी गौशालाओ का निरीक्षण कर लें एवं सभी लोग केयर टेकर व प्रधान से संपर्क में रहते हुए यह सुनिश्चित करें कि किसी गौशाला में जलभराव एवं कीचड़ की स्थिति उत्पन्न न हो।यह भी सुनिश्चित करें कि गोवंश को पर्याप्त भूसा,चोकर, हरा चारा,स्वच्छ पानी दिया जा रहा हो। गोआश्रय केंद्र वाले सचिवो को यह भी निर्देशित किया कि कहीं पर भूसा गीला न हो, कहीं भी शेड टूटा न हो, शेड में कोई गंदगी न हो, कोई भी गोवंश वर्षा में भीगकर या कीचड़ में फसकर बीमार न हो, यदि कहीं से इस तरह की सूचना मिलती है तो तत्काल ठीक किया जाय।यदि कहीं गोवंश मृत होते हैं तो शव का तत्काल समुचित निस्तारण किया जाय। यह भी देख लें कि किसी गौशाला में बिजली का खंभा पानी से घिरा न हो, पोल से तार लटका न हो, जिससे उसमें करेंट उतरने की संभावना बने एवं किसी गोवंश की क्षति हो।
ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा ने बैठक मे वाटर हार्वेस्टिंग तथा अमृतसरोवर के कार्य मे खराब प्रगति वाले सचिवो को तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़ ने कहा कि चौदह सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता पखवारा मे सभी सचिवो को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक ग्रामपंचायत मे बैनर बनवा कर स्वच्छता पखवारा मनायें और प्रचार प्रचार कराकर ग्रामवासियो मे स्वच्छता के संबंध मे जागरूकता पैदा करें।
समीक्षा मे ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा, एडीओ पंचायत मयंकमोहन गौड़, एडीओ आईएसबी सुनील पांडेय, एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह, कंप्यूटर आपरेटर मुकेश विश्वकर्मा,गौरव विश्वकर्मा, सीमा यादव ,चंचल रेड्डी,दीक्षा श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव,चंदा सिंह,विनोद यादव,आनंद प्रकाश गोड़,सुरजीत गुप्ता सहित अन्य सचिव उपस्थित रहे।

Leave a Reply