जीरो पावर्टी और आईजीआरएस निस्तारण मे कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं: बद्रीप्रसाद वर्मा

हरहुआ मे बीडीओ ने की योजनाओ की प्रगति समीक्षा
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
स्थानीय ब्लाक सभागार मे बीडीओ बद्रीप्रसाद वर्मा की अध्यक्षता मे पंचायत सचिवो रोजगार सेवको एवं पंचायत सहायको की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुईl
बैठक मे मुख्य रूप से जीरो पावर्टी, आवास प्लस सर्वे, आईजीआरएस निस्तारण, मनरेगा ,आवास योजना , आवास प्लस सर्वे, फैमिली आईडी, पीएम सूर्य घर योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पर समीक्षा की गईl
बैठक में पंचायत सचिवो से जीरो पावर्टी , आवास प्लस सर्वे और आईजीआरएस निस्तारण की समीक्षा की गई l
समीक्षा में प्रगति खराब होने पर बीडीओ हरहुआ ने सभी सचिवो को फटकारते हुए निर्देशित किया कि जीरो पावर्टी सूची और लंबित आईजीआरएस निस्तारण देने के बाद ही वे ब्लाक मुख्यालय से निकल सकते है।
खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा ने मनरेगा के अंतर्गत सभी बिंदुओं सभी ग्राम पंचायतो में कार्य चलते रहने, श्रमिक नियोजन, चेक डैम, चक मार्गों के निर्माण, कृषि पर आधारित कार्य, सोक पिट,रेन वाटर हार्वेस्टिंग, व्यक्तिगत तालाब, सामुदायिक तालाब, आंगनबाड़ी केंद्रभवन, खाद्यान्न भवन निर्माण, श्रमिकों को 100 दिन के रोजगार, लंबित जॉब कार्ड वेरीफिकेशन, वृक्षारोपण कार्य योजना वर्ष 24 – 25, आवास के लाभार्थियों को 90 दिन की मजदूरी पर समीक्षा की की गयी।
उक्त सभी बिंदुओं पर प्रगति संतोषजनक नही पाई गई।
शिथिलता बरतने वाले सचिवों पर रोष प्रकट करते हुए बीडीओ हरहुआ ने आगामी बैठक तक स्थिति में सुधारने हेत हेतु आगाह किया।
समीक्षा बैठक में अन्य बिंदुओं निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास को जल्द पूर्ण करने, पीएम विश्वकर्म योजना के सत्यापन की प्रगति के साथ पीएम सूर्य घर योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की भी समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में गांव मे निष्प्रयोज्य पड़े पूर्व के री-बोर इंडियामार्का हैंडपंप पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनवाने की प्रगति पर बल दिया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से एडीओ आईएसबी सुनील पांडेय, एडीओ सांख्यिकी शैलेंद्र सिंह, एडियो कृषि देवेंद्र कुमार पांडे , प्रभारी एडिओ पंचायत रवि कुमार सिंह, एडीओ समाज कल्याण निर्मला देवी, सेक्टर प्रभारी अंजनी श्रीवास्तव ,अमितेश एवं कंप्यूटर आपरेटर मुकेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply